– 12 और 13 दिसंबर को भाजपा सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रदेश के सभी बूथों में चलाएगी सदस्यता अभियान. बीजेपी ने सदस्यता अभियान के अलावा युवाओं पर भी फोकस कर रही है.
– 15 दिसंबर को लखनऊ में होगा किसानों का जमावड़ा, मानदेय व अधिकार बढ़ाने सहित कई योजनाओं का होगा ऐलान. आयोजन में प्रदेश भर से करीब 1.25 लाख लोगों के आने की संभावना है. अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने आयोजन की तैयारी के निर्देश दिए हैं.
– अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी, पहले दिन लखनऊ मार्ग से जगदीशपुर पहुंचकर क्षेत्र का करेंगे भ्रमण. दूसरे दिन कार्यकर्ताओं और विधानसभा चुनाव लड़ने के दावेदारों से बात कर उनकी नब्ज टटोलेंगे.
– आजमगढ़ में आज अनुप्रिया पटेल का दौरा. अनुप्रिया पटेल विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगी. इस रैली के माध्यम से अपना दल जिले में अपनी ताकत का एहसास कराएगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने बताया कि अपना दल की यह विजय संकल्प जनसभा है.