– योगी सरकार ने दिए निर्देश, हर दिन 20 लाख डोज टीकाकरण का रखें लक्ष्य. शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण इलाकों में बढ़ाएं सक्रियता. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए जांच की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
– बदायूं में किडनैपिंग, राजस्थान में रेप, 16 दिन बाद मिली पीड़िता. मायके से ससुराल जाते वक्त हुई किडनैप. आरोपी गिरफ्तार. युवती ने बताया कि वह मायके से ससुराल जा रही थी। इसी दौरान कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था. इसमें उसका पति भी शामिल था लेकिन वह रास्ते में कहीं लापता हो गया.
– यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा न्यू ईयर गिफ्ट, 3 प्रतिशत बढ़े महंगाई भत्ते का होगा नकद भुगतान. उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को पहली जुलाई से तीन प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता व महंगाई राहत मिलेगा.
– वाराणसी में 2.28 करोड़ का सोना जब्त. 4.641 किलो सोने के बिस्किट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार. डीआरआई ने राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ा. आरोपी की शिनाख्त त्रिपुरा के अगरतला निवासी सुदीप सिंघा के तौर पर हुई है.