वाराणसी. इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच लंबी बहस चली जिसके चलते करीब 200 यात्री परेशान रहे। करीब दो घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर खड़ा रहा। यात्रियों के झगड़े के बाद पायलट ने विमान उड़ाने से ही इनकार कर दिया। 24 अप्रैल को हुई इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अधिकारियों ने हंगामा कर रहे दोनों यात्रियों से लिखित में समझौता कराया। उसके बाद विमान ने आधी रात साढ़े बारह बजे मुंबई के लिए उड़ान भरी।
बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी मां, 3 की मौत गोंडा. जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह गोंडा- बस्ती रेल प्रखंड पर एक 30 वर्षीय महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। दरअसल, मोतीगंज के सोठिया गांव की सुनीता ने अपने 5 वर्षीय बेटे आलोक और 3 वर्षीय बेटी अनिका के साथ आज भोर में गोंडा-गोरखपुर रेल मार्ग पर स्थित समपार संख्या 251-बी टू से 30 मीटर की दूरी पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ वा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई. स्टेशन मास्टर मोतीगंज नितिन मद्धेशिया ने बताया कि कीमैन यूनुस द्वारा सुबह 5 बजे सूचना मिली कि स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक महिला व दो बच्चों की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मोतीगंज ने आरपीएफ, जीआरपी गोंडा और पुलिस को सूचना दी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
सरकारी आवास में वर्दी में मिला महिला दरोगा का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, बोले बहादुर बेटी नहीं कर सकती खुदकुशी
पंचायतों में बनाए जाएंगे 75 अमृत सरोवर गोरखपुर. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को यादगार बनाने के लिए गोरखपुर में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जाएगा। अमृत सरोवरों का निर्माण, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के केंद्रीय वित्त टाइड और अनटाइड, राज्य वित्त आयोग एवं मनरेगा योजना में मिलने वाली धनराशि से किया जाएगा। सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक तालाब का न्यूनतम क्षेत्रफल एक एकड़ होगा। प्रत्येक जिला पंचायत को कम से कम पांच और क्षेत्र पंचायत को तीन अमृत सरोवर का निर्माण कराना होगा। इन सरोवर में साल भर जल की उपलब्धता बनी रहे, इसके इंतजाम भी किए जाएंगे। सरोवर के तट पर नीम, पीपल, कटहल, जामुन, बरगद, सहजन, पाकड़ और महुआ जैसे छायादार और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। 100 दुकानों को नगर निगम का नोटिस कानपुर. दबौली में दुर्गा मंदिर के पास नगर निगम ने 12 फीट ऊंची दुकान बनाने के लिए जगह दी थी वहां पर किराएदारों ने शोरूम और दो मंजिला मकान बना दिए। महापौर प्रमिला पांडेय के आदेश पर शुरू हुई जांच में मामला सही मिला। इसमें मूल किराएदारों ने दूसरों की जगह बेच दी। नगर निगम दबौली के 100 दुकानदारों को नोटिस दी है कि कब्जा खाली कराके नगर निगम को सौंप दे अन्यथा नगर निगम द्वारा उनके विरुद्ध नगर निगम अधिनियम के तहत बेदखली की कार्रवाई की जाएगी जिसका हर्जा-खर्चा उनसे वसूला जाएगा।
यह भी पढ़ें