लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक साथ तीन हजार सफाई कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया है। लखनऊ नगर निगम ने बजट में कटौती और आर्थिक संकट का हवाला देकर तीन हजार कर्मचारियों को घर बैठने का निर्देश दे दिया है। यह कर्मचारी लखनऊ के 110 वार्डों में आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे थे। पिछले कई दिनों से अलग-अलग वार्डों में पार्षद कर्मचारी बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जबकि यह फैसला उसके उल्ट आ गया है। वहीं दो महीने पहले भी निगम ने 1500 कर्मचारियों को निकाला था।
होली के बाद चलेगी प्रयागराज-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन प्रयागराज. होली का त्योहार नजदीक है। तैयारियां शुरू हो गई। रेलवे की ओर से होली स्पेशल ट्रेन की घोषणाएं हो रही हैं। इन ट्रेनों के माध्यम से परदेसियों के घर आने की राह आसान की जा रही है। दरअसल होली के त्योहार पर बड़ी संख्या में लोग घर आ रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने प्रयागराज से आनंद विहार के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन होली त्यौहार के समाप्त होने के बाद चलेगी। यह ट्रेन विशेष तौर पर उनके लिए होगी, जो त्योहार मनाने के बाद काम पर वापस लौटेंगे। दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए 20 मार्च को पहले ट्रेन मिलेगी। जबकि 21 मार्च को आनंद विहार से यही ट्रेन वापस प्रयागराज तक आएगी।
यह भी पढ़ें
छात्रवृत्ति के लिए 1 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन का मौका, यह प्रमाणपत्र करने होंगे अपलोड
इलाज के अभाव में प्रसूता ने तोड़ा दम बहराइच. जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज में लगातार लापरवाही का मामला कई बार उजागर होने के बावजूद जिम्मेदार सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बलरामपुर निवासी प्रसूता को जिला महिला अस्पताल लाया गया था। घंटों महिला महिला दर्द से तड़पती रही।परिवारजन ने चिकित्साकर्मियों से लगातार मनुहार की, लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। महिला की हालत बिगड़ती गई और तड़प-तड़पकर प्रसूता की मौत हो गई। मृतका के परिवारजन सरकारी सिस्टम को कोसते हुए वाहन बुक कराकर शव को घर ले गए। पांच दिन पहले भी अस्पताल के फर्श पर एक प्रसूता खून से लथपथ पड़ी रही, लेकिन चिकित्साकर्मी संवेदनहीन बने रहे। तीमारदारों के हंगामे के बाद उसे भर्ती किया गया था। यह भी पढ़ें
कानपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान की लैंडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन हुआ था फेल
बाबा के वेश में आए बच्चा चोर बाराबंकी. नगर कोतवाली क्षेत्र के हिन्द नगर लखपेड़ाबाग मोहल्ले में तीन बच्चा चोर बाबा के वेश में पैसे और भिक्षा मांगने आए थे। इस बच्चा चोर गिरोह ने मोहल्ले की रहने वाली अंजली घोष की खेल रही लगभग पांच साल की छोटी बच्ची को अगवा करने की योजना बनाई। यह आरोपी अंजलि घोष के घर पहुंचे और भिक्षा देने की बात कही। अंजली घोष अपने घर के अंदर भिक्षा देने के लिए पैसे लेने गई।अंजली के घर के अंदर जाते ही आरोपी बाबा बच्ची को अगवा कर वहां से फरार हो गए। बूथ के विवाद में युवक को मारी गोली चंदौली. चंदौली जिले में कंदवा थाना के अरंगी गांव में सोमवार को मतदान के दौरान बूथ पर हुए विवाद के बाद देर रात युवक को गोली मार दी गई। दरअसल, मतदान के दौरान वोट देने को लेकर बूथ पर ही दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस दौरान एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी। आरोप है कि सदाबृज बिंद का बेटा जय किशन रात में अपने घर में सोया था। कमरे की खिड़की खुली थी। देर रात अज्ञात हमलावरों ने खिड़की के पास से जयकिशन को लक्ष्य कर गोली मार दी। गोली कमर के नीचे लगी है। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर खोखा बरामद किया।