बलरामपुर. राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के सम्बन्ध में कोई शुल्क देय नहीं होगा। डीआईओएस गोविंद राम ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन के अलावा डाक व अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं होंगे। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आय प्रमाण पत्र न लगाने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा।
स्मार्ट शहरों की रैंकिंग में कानपुर 11वें स्थान पर कानपुर. स्मार्ट सिटी की ताजा रैंकिंग में कानपुर ने 11 अंकों की उछाल मारी है। अब यह देश में 22वें स्थान से आगे बढ़कर 11 स्थान पर आ गया है। प्रदेश में भी दो अंकों के सुधार के साथ चौथी रैंक प्राप्त की है। जनवरी में कानपुर की रैंकिंग देश में आठवीं, प्रदेश में तीसरी थी। फरवरी में शहर की रैंकिंग लुढ़ककर देश में 22 वीं, प्रदेश में छठवीं हो गई थी। कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन की तरफ से देशभर के स्मार्ट सिटी की मासिक रैंक जारी की जाती है। 6 मार्च को जारी रैंकिंग के अनुसार देशभर के 100 स्मार्ट शहरों में से कानपुर की रैंक 11 वीं है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में वाराणसी टॉप पर है।
यह भी पढ़ें
कानपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान की लैंडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन हुआ था फेल
रेलवे स्टेशन पर प्रतियोगी छात्रों ने की नारेबाजी प्रयागराज. प्रतियोगी छात्रों ने प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी की। प्रतियोगी छात्र भाजपा सरकार पर नौजवानों के साथ अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं। सातवें और अंतिम चरण के लिए 54 विधानसभा सीटों पर मतदान सोमवार को होने हैं। रेलवे एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम में अनियमितता का आरोप लगाने वाले छात्रों पर कुछ दिन पहले लाठीचार्ज किया गया था। इसको लेकर अभ्यर्थी भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। मौके की नजाकत भांपते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया। यह भी पढ़ें