प्रयागराज. प्रतापगढ़ के बाबागंज विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद चुनाव प्रचार करने समर्थकों के साथ महेशगंज क्षेत्र के गरीब पुर गांव की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में पड़ोसी गांव सराय खान देव का एक युवक उनके काफिले को देखकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहने लगा कि मेरे गांव में प्रचार करने मत आना। युवक की हरकत देख भाजपा प्रत्याशी ने अपनी गाड़ी रोकनी चाही तो समर्थकों ने कहा कि चलिए सर यह मानसिक रूप से कमजोर है जिसके बाद वह काफिले के साथ चुनाव प्रचार करने के लिए आगे बढ़ गए सबसे बड़ी बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
नाइट कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक लखनऊ. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में प्रभावी कमी आने के बाद शासन ने रात्रि कर्फ्यू के समय में भी परिवर्तन कर दिया है। यह कोरोना कर्फ्यू अब रात 11 बजे बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इस फैसले से व्यापार जगत को काफी राहत मिलेगी। सभी प्रमुख बाजार, रेस्टोरेंट व बार आदि अभी तक रात 10 बजे तक ही संचालित हो रहे थे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए केन्द्रीय चुनाव आयोग के स्तर से दी गई राहत के बाद यह फैसला लिया गया।नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन होने से राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों को प्रचार के लिए एक दिन में और चार घंटे का समय मिल गया है। पहले चुनाव प्रचार के लिए सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक ही अनुमति थी।
यह भी पढ़ें
हमीरपुर के 6 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का सैलरी पैकेज, नामी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने किया ऑफर
गोरखपुर को मिलेगी तीन नए फोरलेन की सौगात गोरखपुर. यूपी के कई जिलों को विकास गति देने के बाद प्रदेश सरकार अब गोरखपुर जिले पर फोकस कर रही है। जिले में तीन नए फोरलेन बनेंगे। गोरखपुर-सोनौली रोड व जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन के लिए 96 गांवों में 573 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) 1200 करोड़ रुपये खर्च करेगा। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 80 किलोमीटर गोरखपुर- सोनौली रोड व 25 किलोमीटर जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन निर्माण पर 3400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सोनौली रोड पर 1800 करोड़ व जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाईपास निर्माण पर 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सोनौली रोड का टेंडर भी हो चुका है। इस रोड के लिए 66 गांवों से 200 एकड़ व जंगल कौड़िया-जगदीशपुर बाइपास के लिए 30 गांवों में 373 एकड़ भूमि अधिग्रहण की तैयारी चल रही है। दूध और ब्रेड से मतदान के लिए जागरुक करने की पहल कानपुर. मतदाता जागरुकता अभियान की दिशा में डीएम नेहा शर्मा ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए दूध और ब्रेड के पैकेट पर कानपुर वोट्स आन 20 फरवरी व अन्य स्लोगन लिखने की अपील उद्यमियों से की है। इस पर उद्यमियों ने भी सहमति दी है। यह पहल मूर्त रूप ले सके इसके लिए डीएम ने कार्यालय में कारोबारियों व उद्यमियों के साथ बैठक की। डीएम ने विश्वास जताया कि मतदान से जुड़े अच्छे स्लोगन से लोग जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों के पैकेट पर एक्सपायरी डेट के साथ स्लोगन लिखना है ताकि लोगों की निगाह स्लोगन पर जाए। हर दिन 2.5 लाख घरों में इन खाद्य पदार्थों की रोजाना खपत है। उपायुक्त स्टेट जीएसटी सुरेन्द्र सिंह, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन वीपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान के साथ ही उद्यमी और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें