हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के एनआईटी हमीरपुर के स्टूडेंट्स ने साल 2021-2022 के शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया में कई प्रसिद्ध उपलब्धियों को अपने नाम किया। इस प्लेसमेंट में हमीरपुर के कुल 6 छात्रों को नामी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 1 करोड़ से ज्यादा का सैलेरी पैकेज का ऑफर किया है। इसमें बीटेक कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के स्टूडेंट नीरव गनाटे को अमेजन लक्जमबर्ग ने ऑफ कैंपस प्लेसमेंट में 1.05 करोड़ रुपये के सालाना सैलरी पैकेज देने का ऑफर किया है।
रविवार को झांसी आएंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल झांसी. यूपी में दूसरे चरण के चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेश बघेल बुंदेलखंड दौरे पर रहेंगे। वह रविवार देर शाम झांसी आएंगे। रात करीब 8 बजे वह एक निजी होटल में व्यापारियों के साथ संवाद करेंगे। अगले दिन 14 फरवरी को सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राहुल रिछारिया के समर्थन में सीपरी बाजार में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद वह ललितपुर में जनसंपर्क और महरौनी में जनसभा को संबोधित करेंगे।
14 फरवरी को बुंदेलखंड दौरे पर अमित शाह ललितपुर. 20 फरवरी को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले गृहमंत्री अमित शाह सोमवार 14 फरवरी को झांसी और ललितपुर में रहेंगे। सुबह 10 बजे वे ललितपुर की महरौनी में जनसभा करेंगे। इसके बाद झांसी में बरुआसागर में दोपहर 12 बजे और दो बजे क्राफ्ट मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह सोमवार को सुबह 11:30 बजे झांसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से दोपहर 12 बजे मऊरानीपुर के दमेले मैदान पहुंचकर जनसभा पहुंचेंगे। फिर दोपहर 1:40 बजे बरुआसागर के मनसुल माता मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें
होली से एक महीने पहले तेजस और गोमती एक्सप्रेस में खुलेगा रिजर्वेशन
रोपवे समेत बड़ी परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया चुनाव के बाद वाराणसी. विधानसभा चुनाव ने वाराणसी के विकास में सहभागी बनने को आतुर विदेशी निवेशकों के पांव रोक दिए हैं। यही कारण है कि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत प्रस्तावित दो परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया को मार्च तक टालना पड़ा है। विदेशी निवेशकों ने क्रिसमस, नया साल और ठंड का हवाला देकर इसमें समय मांगा है, मगर इसके पीछे विदेशी कंपनियां राज्य में सरकार चयन के बाद निवेश पर निर्णय लेने के मूड में है। वाराणसी में कैंट से गोदौलिया तक करीब पांच किलोमीटर लंबी रोपवे और कमिश्नर कार्यालय में एकीकृत मंडलीय कार्यालय का प्रस्ताव प्रदेश कैबिनेट ने दिसंबर महीने में स्वीकृत कर दिया था। इन दोनों परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया में रुचि दिखाने वाली कंपनियों में ज्यादातर विदेशी मूल की हैं और वे लगातार बिड में शामिल भी थीं। यह भी पढ़ें