लव जिहाद कानून के तहत जिम मालिक गिरफ्तार राजधनी लखनऊ में एक जिम मालिक 39 वर्ष को अपनी पहचान छुपा कर एक महिला से शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चिनहट थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने कहा कि,, जिम मालिक का नाम फैसल अहमद है। आरोप है कि उसने अपना हिंदू नाम अथर्व सिंह बताकर महिला से मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद, जब महिला को उसकी असली पहचान का पता चला तो वह उस पर जबरन धर्म बदलने का दवाब बनाने लगा। पुलिस ने कहाकि, आरोपी और महिला की मुलाकात जिम में फिटनेस ट्रेनिंग में हुई थी। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि,, महिला ने उस पर बलात्कार और उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने महिला के साथ मारपीट, और उसका अपमान किया। साथ ही धमकी दी कि, अगर उसने अपने परिवार के सदस्यों को बताया या पुलिस से संपर्क किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि आरोपी पर धोखाधड़ी के लिए आईपीसी की धारा 420, बलात्कार के लिए 376, अप्राकृतिक यौन संबंध के लिए 377, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए 323, अपमान के लिए 504 और आपराधिक धमकी के लिए 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।
एकल परिवार को बताया जाए कुटुंब प्रबोधन का महत्व : दत्तात्रेय होसबाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि, युवा दंपतियों को विशेष रूप से चिह्नित कर प्रबोधन का कार्य करने की जरूरत है। युवा दपंतियों की वजह से एकल परिवार का जन्म होता है। भारतीय संस्कृति की नींव संयुक्त परिवार टूट कर एकल बन रहे हैं। इस दिशा में प्रयास हो तो हमारा कुटुंब प्रबोधन का लक्ष्य पूरा हो सकता है। दत्तात्रेय होसबाले संघ के संयुक्त परिवारों को बरकरार रख कर राष्ट्र निर्माण पर मंथन के लिए काशी में मारवाड़ी युवा मंच सभागार में आयोजित अखिल भारतीय कुटुंब प्रबोधन के दूसरे दिन रविवार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कोविड काल का उल्लेख करते हुए कहा कि, उस दौरान जो वर्षों व दशकों से परिवार से दूर रह रहे वे भी वापस परिवार में आए। लोग एकल नहीं रह पाए। फायदे को अनुभव किया। संयुक्त परिवार अभिभावक का कार्य करते हैं इसे लोगों को सूक्ष्मता से बताया जाए।
कानपुर-लखनऊ हाईवे में खड़े डंपर से कार भिड़ी, यूक्रेनी महिला व ड्राइवर घायल कानपुर-लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र में खड़े डंपर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस टक्कर से कार सवार यूक्रेन की महिला व कैब चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है। यूक्रेन निवासी ओजेरोवा अलेक्जेंडर 27 वर्ष रविवार देर रात कानपुर से कार बुक कराकर लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थीं। कानपुर लखनऊ हाइवे पर सोहरामऊ क्षेत्र में 10 नंबर गुमटी के पास सड़क पर खड़े डंपर में कार ने पीछे से टक्कर मार दी। सूचना के बाद पुलिस ने कार में बेहोश मिली यूक्रेन की महिला को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच की तो महिला के पास उसका पासपोर्ट मिला है जिससे उसके यूक्रेन में रहने व नाम की पुष्टि हुई है।