लखनऊ

सीएम योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा; गोरखपुर एम्स का अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJul 05, 2021 / 07:58 am

नितिन श्रीवास्तव

सीएम योगी का आज वाराणसी दौरा, गोरखपुर एम्स का अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
– यूपी में आज से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, जिम और स्टेडियम, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने आज यानी सोमवार से कुछ और रियायत देने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्‍यानाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश के बाद 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ अनलॉक (UP Unlock) की अनुमति प्रदान की गई है। इस बाबत उत्तर प्रदेश के मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने रविवार को नये दिशानिर्देश जारी किये।
– सीएम योगी का वाराणसी दौरा, पीएम मोदी इस महीने आ सकते हैं काशी, आज तैयारियों को परखने जाएंगे मुख्यमंत्री

काशी में होने वाले विकास कार्यों का जायजा लेने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी आएंगे। मुख्यमंत्री आशापुर फ्लाईओवर, गोदौलिया पार्किंग के साथ ही बीएचयू अस्पताल- दीनदयाल अस्पताल के एमसीएच विंग और बीएचयू क्षेत्रीय नेत्र संस्थान को भी देखने जाएंगे। इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिले में अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली तैयारियों की हकीकत भी जानेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जुलाई में वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री आज और कल तैयारी परखेंगे। इसके साथ ही कोरोना संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां भी देखेंगे।
– गोरखपुर एम्स का अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, CM योगी बोले-2017 के बाद मंडल में 4 मेडिकल कॉलेज

गोरखपुर (Gorakhpur) के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इसी साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों गोरखपुर के एम्स का उद्घाटन कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि 2017 के पहले तक गोरखपुर व बस्ती मंडल में चिकित्सा के एकमात्र बड़े केंद्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी सुविधाएं नहीं थीं। जुलाई से अक्टूबर के बीच हर माह सैकड़ों बच्चे इंसेफेलाइटिस से काल कवलित हो जाते थे। कोई पूछने वाला नहीं था। कभी बंदी के कगार पर पहुंच गए बीआरडी मेडिकल कॉलेज पर सरकार ने ध्यान दिया तो कोरोनाकाल में यह बेहतर सुविधा वाले चिकित्सा केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है।
– UP के सरहद की निगेहबानी करेगा SPOT, गोरखपुर-आगरा, गाजियाबाद और बनारस में तैनात होगी स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम

आतंकी संगठनों से ताल्लुक रखने वाले अपराधियों के प्रदेश विरोधी मंसूबे पूरा होना अब आसान नही होंगे। इनके मकसद को भांपकर ब्लैक कमांडो इन पर कहर बनकर टूट पड़ेंगे। इसके लिए UPATS अपने स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम (SPOT) की एक यूनिट हर जिले में तैनात कर रहा है। फिलहाल संख्या बल को देखते हुए अभी प्रदेश के चार जिलों में यूनिट तैनात करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इस टीम में शामिल जवान एक साथ तीन हथियार चला सकते हैं। सभी को हाई टेक्निकल हथियारों से लैस किया जाएगा।
– बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि में हो सकता है बदलाव, लखनऊ विश्वविद्यालय ने तैयारी के लिए मांगा और समय

आगामी 18 जुलाई को प्रस्तावित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि में फिर बदलाव हो सकता है। परीक्षा कराने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी न हो पाने की वजह से शासन को पत्र लिखकर और समय मांगा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 की वजह से अभी तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं। इसलिए प्रवेश परीक्षा के लिए थोड़ा और समय देते हुए नई तिथि घोषित की जाए। लविवि को इस बार फिर से शासन ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 5,91,252 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह आंकड़ा पिछले साल से अधिक है।
यह भी पढ़ें

Kanyadan Policy LIC Scheme: LIC की इस पॉलिसी से दूर हुई बिटिया की शादी की टेंशन, 130 रुपये जमा करें, मिलेगी 27 लाख की रकम

Hindi News / Lucknow / सीएम योगी आदित्यनाथ का आज वाराणसी दौरा; गोरखपुर एम्स का अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.