scriptप्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर | UP Top Five News Today 25 June 2021 | Patrika News
लखनऊ

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJun 25, 2021 / 08:19 am

नितिन श्रीवास्तव

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर

प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
राष्ट्रपति कानपुर प्रवास पर आज से, महाराजा एक्सप्रेस से पहुंचेंगे, राज्यपाल और सीएम करेंगे स्वागत-सत्कार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ठीक 18 माह बाद अपने शहर आ रहे हैं। वह कानपुर में तीन दिन रहेंगे। आज देर शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद राष्ट्रपति और राज्यपाल सर्किट हाउस जाएंगे, जबकि मुख्यमंत्री लखनऊ लौट जाएंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद पहली बार तीन दिन के प्रवास पर कानपुर आ रहे हैं। इस प्रवास में वे कानपुर देहात स्थित अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे।
मेदांता पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, देर रात अचानक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

उत्तर प्रदेश भाजपा के स्टेट प्रेजिडेंट स्वतंत्र देव सिंह की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर है। आनन-फानन में परिजन प्रदेश अध्यक्ष को मेदांता अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों की टीम ने फौरन जांच की। मेदांता लखनऊ के डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ब्लड प्रेशर समेत कुछ अन्य जांच की गईं। सब जांचे सामान्य आने पर उन्हें करीब डेढ़ घंटे के बाद घर भेज दिया गया।
UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर, 2 मदरसों पर विदेशों से बड़ी फंडिंग की आशंका

धर्म परिवर्तन मामले में यूपी एटीएस (Uttar Pradesh Anti-Terrorism Squad) का शिकंजा इससे जुड़े लोगों पर लगातार कसता जा रहा है। इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। खुफिया एजेंसियों की नजर कई NGO और धार्मिक संगठनों पर है। पुलिस जांच के मुताबिक, देश में विदेशी फंडिंग के जरिये 60 से ज्यादा दावाह सेंटर खोले गए हैं, जो धर्म परिवर्तन के अड्डे बन गए।
500 रुपए में सांसद कोटे से कन्फर्म करा देते थे रेल टिकट, लखनऊ के 2 जालसाज गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में फर्जी तरीके से पूर्व और मौजूदा सांसदों के लेटर पैड के जरिए पैसे लेकर रेल टिकट कंफर्म कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। 2 जालसाज आरपीएफ के हत्थे चढ़े हैं। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंडल रेलवे के एक विशेष दस्ते ने दोनों जालसाजों को धर-दबोचा है। ये जालसाज मौजूदा और पूर्व सांसदों के जाली लेटर पैडों के जरिए वीआईपी कोटे के टिकट कन्फर्म कराते थे। इसके एवज में 500 रुपये प्रति टिकट की दर से लोगों से पैसा लेते थे। धरपकड़ में लखनऊ से सलीम हुसैन और पंकज सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी में स्वास्थ्यकर्मियों का बिगुल, SGPGI में शुक्रवार से कार्य बहिष्कार करेंगी नर्स

राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य कर्मियों ने मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। एसजीपीजीआई में नर्स आज से कार्य बहिष्कार करेंगी। वहीं, ट्रांसफर नीति को लेकर अन्य कर्मी भी भड़क गए हैं। पीजीआई नर्सेज संघ की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने संस्थान प्रशासन के प्रति आक्रोश जताया। पीजीआई प्रशासन ने एस्मा लागू होने की बात कहते हुए धरना प्रदर्शन पर पाबंदी का दावा किया है। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन हुआ तो कार्रवाई होगी।

Hindi News / Lucknow / प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा से आज कानपुर प्रवास पर पहुंचेंगे राष्ट्रपति; UP धर्मांतरण मामले में IB अलर्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो