लखनऊ

आज से सफ्ताह में 5 दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल; 6 लाख लोगों को रोज लगेगा कोरोना का टीका

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊJun 21, 2021 / 08:01 am

नितिन श्रीवास्तव

आज से सफ्ताह में 5 दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल; 6 लाख लोगों को रोज लगेगा कोरोना का टीका

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।
7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर CM योगी ने दी बधाई, कहा- योग से जीवन में सुख, शांति, कल्याण संभव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि योग भारत की प्राचीन विधा तथा हमारी ऋषि परम्परा का प्रसाद है। योग के माध्यम से जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति, समन्वय तथा कल्याण सम्भव है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रमों को घर पर रहकर ही सम्पन्न किया जाए।
आज से सफ्ताह में पांच दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल

कोरोना की दूसरी लहर (COVID Second Wave) के सुस्त पड़ने के बाद प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने 21 जून यानी सोमवार से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में ढील को बढ़ा दिया है। आज से यू्पी में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य सभी इलाकों में स्थित रेस्टोरेंट व मॉल हफ्ते में पांच दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। प्रदेश में बाजारों के खुलने का समय भी अब रात नौ बजे तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि शनिवार व रविवार की साप्ताहिक बंदी अभी जारी रहेगी। साथ ही अभी सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स नहीं खुलेंगे। स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, जिम, स्टेडियम व स्पा भी बंद रहेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने अनलॉक को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
आज से प्रतिदिन 6 लाख लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में तेजी लाने के लिए हरसंभव प्रयास करती नजर आ रही है। इसी क्रम में 21 जून यानी सोमवार से टीकाकरण को बढ़ाने का लक्ष्य दिया गया है। अब एक दिन में 4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। अगले माह 1 जुलाई से 10 लाख लोगों का प्रतिदिन टीकाकरण किया जायेगा। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने अगस्त महीने की समाप्ति तक 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा है।
उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच में 251 नए संक्रमित मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी अब नियंत्रण में है। लगातार नियोजित कोशिशों से अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे, तो कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं। 74 जिलों में 200 से कम एक्टिव केस ही हैं। 55 जिले ऐसे हैं, जहां कुल एक्टिव केस दहाई में शेष हैं। प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी दर लगातार एक फीसदी से कम बनी हुई है। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 2,63,769 नमूने टेस्ट किये गए, जिनमें 251 नए मामले सामने आए। इस दौरान 561 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में अब प्रतिदिन का पॉजिटिविटी रेट 0.1 फीसद हो गया है।
एक महीने में दूसरी बार बीएल संतोष और राधामोहन का लखनऊ दौरा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब 7 महीने का समय बचा है। इसके साथ ही सत्ताधारी भाजपा ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह एक महीने में दूसरी बार सोमवार सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के अनुसार 21 जून से लेकर 23 जून की दोपहर तक दोनों नेता लखनऊ प्रवास पर रहेंगे। बीएल संतोष और राधामोहन सिंह की लखनऊ में हुई पहली बैठक के बाद एके शर्मा को भाजपा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें

World fathers day 2021: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करें खुश, खुशहाल रहेगी जोड़ी

Hindi News / Lucknow / आज से सफ्ताह में 5 दिन खुलेंगे रेस्टोरेंट और मॉल; 6 लाख लोगों को रोज लगेगा कोरोना का टीका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.