लखनऊ

UP Panchayat Election Results आज; Mukhtar Ansari का बढ़ा ब्‍लड शुगर और डाइट भी हुई कम

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊMay 02, 2021 / 08:03 am

नितिन श्रीवास्तव

UP Panchayat Election Results आज; मुख्तार अंसारी का बढ़ा ब्‍लड शुगर, डाइट भी हुई कम

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

 

UP Panchayat Chunav Results LIVE Updates: कोविड प्रोटोकॉल के बीच शुरू हुई मतगणना, नतीजे देर रात से

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों को लेकर इंतजार की घड़ियां अब समाप्त हो गई हैं। 8-8 घंटे के तीन शिफ्टों में गिनती की जाएगी। पूरे प्रदेश में ग्राम प्रधान, सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती ब्लाकों के मतगणना केंद्रों पर ही होगी। जिला पंचायत सदस्य पद के परिणाम जिला मुख्यालय से जारी किए जाएंगे, जबकि अन्य पदों के परिणाम ब्लाकों से जारी होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर 12 बजे के बाद से प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के परिणाम आने लगेंगे। मतगणना शांति और पारदर्शी तरीके से हो सके, इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतगणना के दौरान सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की 8 कंपनी, दो कम्पनी एसएसबी, 10 कम्पनी केन्द्रीय सुरक्षा बल और 67 कम्पनी पीएसी की लगाई गई है।

 

UP में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 30317 नए केस, 303 की संक्रमण से मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 30317 नए कोरोना के मामले आये हैं। पिछले 24 घंटे में 303 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 38 हजार 826 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। 24 घंटों में कुल संक्रमित पाए गए लोगोंं में से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 8 हजार 500 ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,01,083 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2,66,326 सैंपल की जांच हुई। कुल जांचों में 1,09,000 हजार जांचे RTPCR हैं। ये जानकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

 

Lucknow COVID-19 News: लखनऊ में कोरोना भयावह, मई के पहले दिन 34 की थमीं सांसे; 3125 नए संक्रमित

राजधानी लखनऊ में मई माह के पहले दिन ही खतरे की आहट हुई है। कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। शनिवार को 34 लोगों की वायरस ने जान ले ली। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 3125 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 6189 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक राजधानी में 1834 लोग वायरस के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। वहीं, 165033 वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं, 41042 कोविड पॉजिटिव मरीज सक्रिय हैं।

 

Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में बंद कोरोना संक्रमित डॉन मुख्तार अंसारी का ब्‍लड शुगर लेवल बढ़ा, डाइट भी हुई कम

उत्‍तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली माफिया विधायक मुख्तार अंसारी ( BSP MLA Mukhtar Ansari) इन दिनों कोरोना संक्रमण की चपेट में है। कोरोना की चपेट में आने के बाद मुख्तार को उसकी उसी बैरिक नंबर 16 में आइसोलेट किया गया है। इस समय उसका बैरिक 16 में इलाज किया जा रहा है। हालांकि इस समय उसकी डाइट काफी कम हो गई है, तो ब्‍लड शुगर लेवल भी बढ़ गया है। आपको बता दें कि पंजाब की रोपड़ जेल से जब मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल भेजने की बात चल रही थी, उस दौरान उसने कई बार उत्तर प्रदेश की जेलों में लौटने से मना किया था। यही नहीं, उसने कई बार कोर्ट में हवाला दिया था कि उसे यूपी में जान और स्वास्थ्य का खतरा है। उसकी तबीयत ठीक नहीं है।

 

UP TGT PGT Recruitment 2021: शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख फिर बढ़ी

उत्तर प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों की शिक्षक भर्ती के लिए अब अभ्यर्थी 15 मई तक आवेदन कर सकेंगे। चयन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की मियाद तीसरी बार फिर दस दिन के लिए बढ़ा दी है। वजह, एनआइसी के परीक्षा पोर्टल पर सभी अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं हो पा रहे थे। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) भर्ती 2021 के लिए दावेदारों की बड़ी संख्या हैं, वे सभी परेशान थे। अब उन्हें बड़ी राहत मिली है।

 

यह भी पढे़ं: यूपी की एंबुलेंस से जब कोर्ट पहुंचा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, नंबर देखकर उड़े सभी के होश, मचा हड़कंप

Hindi News / Lucknow / UP Panchayat Election Results आज; Mukhtar Ansari का बढ़ा ब्‍लड शुगर और डाइट भी हुई कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.