7 मार्च को परीक्षा कराने की तैयारी सूत्रों के मुताबिक 7 मार्च को परीक्षा कराने के लिए 10-15 दिनों में अनुमति मिल गई तो ठीक, नहीं तो पंचायत चुनाव के बाद यूपी टीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। एनआईसी के अफसरों से बातचीत भी हो चुकी है। शासन की अनुमति मिलने के तुरंत बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जिसमें लगभग एक महीने का समय लगना तय माना जा रहा है। उसके बाद केंद्र निर्धारण करने के बाद परीक्षा कराने की तैयारी की जाएगी।
कोरोना के चलते नहीं हो सकी थी परीक्षा आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले साल टीईटी की परीक्षा नहीं हो सकी थी। सीटीईटी की तारीखें फाइनल होने के बाद राज्य सरकार ने भी नवंबर मध्य में टीईटी के लिए अनुमति दे दी थी। जिसकी तारीख को लेकर अब माथापच्ची चल रही है। 2020 की टीईटी में 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने का अनुमान है। परीक्षा की तारीखों को लेकर जल्द ही फाइनल ऐलान होने की उम्मीद की जा रही है।