आपको बता दें कि नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चन्द्रौटा से कयूम अन्सारी को गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ अपने साथ ले गई है। आज शाम 5 बजे के करीब यूपी एसटीएफ ने कयूम को चन्द्रौटा में उसके ही द्वारा संचालित पेट्रोल पम्प अन्सारी डिजल्स से अरेस्ट कर ले गई।
सफेद रंग के बोलेरो जीप में कयूम अन्सारी को ककहरवा बार्डर चेक पोस्ट से भारत के तरफ ले जाया गया था। एसटीएफ के चार अफसर लेनदेन के विषय में बातचीत करने की बात कहते हुए कयूम को गाडी में बिठाया और सीमा पार करा ले गए।
सूत्रों के मुताबिक कयूम अन्सारी को उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बर्दपुर थाना में रखा गया था जहां उसके साथ कुछ देर तक पूछताछ करने के बाद एसटीएफ अपने साथ दूसरे जगह पर ले गई है।
24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या
24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी बाद में लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी।
24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी बाद में लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी।