लखनऊ

UP Sports: लखनऊ में बैडमिंटन सितारों का महाकुंभ: सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 की धमाकेदार शुरुआत

UP Sports: अंतरराष्ट्रीय और भारतीय बैडमिंटन सितारों का मुकाबला। बाबू बनारसी दास अकादमी में 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगा रोमांच।

लखनऊNov 24, 2024 / 10:51 pm

Ritesh Singh

Syed Modi International Badminton Championship 2024

UP Sports: बैडमिंटन के दीवानों के लिए शानदार खबर है। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 26 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में किया जा रहा है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 20 देशों के 256 खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

UP Politics: लोकतंत्र की सच्ची जीत: अखिलेश यादव ने भाजपा पर धांधली का आरोप लगाया

क्यों खास है यह टूर्नामेंट

यह चैंपियनशिप, $2,10,000 की इनामी राशि के साथ भारत और विश्व के उभरते और प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक मंच पर लाती है। ओलंपियन पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जैसे भारतीय सितारे टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण हैं।

टूर्नामेंट की प्रमुख जानकारियां

तिथियां

क्वालीफाइंग मुकाबले: 26 नवंबर 2024
मुख्य ड्रॉ: 27 नवंबर से 1 दिसंबर 2024

स्थान: बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर, लखनऊ

भागीदार देश: मेजबान भारत के साथ चीन, मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, जापान, इंग्लैंड, और 12 अन्य देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

मुख्य आकर्षण

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा चीन, मलेशिया और थाईलैंड के खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे।

दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश।
क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण।

भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा

पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन पर रहेंगी नजरें
विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, जिनकी वर्ल्ड रैंक 19 है, महिला एकल में भारत की ओर से प्रमुख चुनौती पेश करेंगी। पुरुष एकल में लक्ष्य सेन (वर्ल्ड रैंक 17) खिताब के प्रबल दावेदार हैं।
सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी
पुरुष युगल में भारत की शीर्ष जोड़ी, वर्ल्ड रैंक 9 पर काबिज सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी, भारतीय प्रशंसकों की उम्मीदों का केंद्र होंगे।

यूपी के खिलाड़ियों की भागीदारी
उत्तर प्रदेश से श्रुति मिश्रा, प्रिया, मानसी सिंह और आयुष अग्रवाल जैसे खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं।
इनामी राशि और ड्रॉ का प्रारूप
चैंपियनशिप में कुल $2,10,000 की इनामी राशि है। मुख्य ड्रॉ में 32 खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से 28 को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि 4 खिलाड़ी क्वालीफायर राउंड से मुख्य ड्रॉ में जगह बनाएंगे।
UP Sport
विश्व स्तरीय प्रबंधन टीम
टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) से रूवियान रुस्लान को टूर्नामेंट मैनेजर नियुक्त किया गया है। आर्थर ज़ालुज़्नोई (रेफरी) और लुई वान सी (सह-रेफरी) भी आयोजन का हिस्सा होंगे।
यह भी पढ़ें

Sambhal Case: भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की सख्त प्रतिक्रिया 

चैंपियनशिप का महत्व
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने इस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश के वैश्विक खेल आयोजनों के केंद्र के रूप में उभरने का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर है, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का भी माध्यम है। एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने भरोसा जताया कि भविष्य में इस चैंपियनशिप को सुपर सीरीज 500 के स्तर तक ले जाया जाएगा।

स्पर्धा तिथि प्रमुख खिलाड़ी

पुरुष एकल 26 नवंबर लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत
महिला एकल 27 नवंबर पीवी सिंधु, मालविका बंसोड
पुरुष युगल 28 नवंबर सात्विकसाईराज, चिराग शेट्टी
महिला युगल 29 नवंबर अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रैस्टो
मिश्रित युगल 30 नवंबर सुमित रेड्डी, सिकी रेड्डी
यह भी पढ़ें

UP Politics: 33 साल बाद कटेहरी में खिला कमल: भाजपा ने रचा इतिहास


खिलाड़ियों की रैंकिंग और वरीयता सूची

पुरुष एकल:
लक्ष्य सेन (भारत) – वर्ल्ड रैंक 17
प्रियांशु राजावत (भारत) – वर्ल्ड रैंक 34

महिला एकल:
पीवी सिंधु (भारत) – वर्ल्ड रैंक 19
मालविका बंसोड (भारत) – वर्ल्ड रैंक 36
पुरुष युगल:
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (भारत) – वर्ल्ड रैंक 9

महिला युगल:
अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो (भारत) – वर्ल्ड रैंक 14

दर्शकों के लिए विशेष सुविधाएं

नि:शुल्क प्रवेश: बैडमिंटन प्रेमी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आनंद बिना किसी शुल्क के ले सकते हैं।
सजीव प्रसारण: दूरदर्शन के माध्यम से क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों का सीधा प्रसारण।
यह भी पढ़ें

AIMIM नेता असीम वकार का बड़ा बयान: BJP को सरकार बनाने से रोकना संभव है

सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 चैंपियनशिप न केवल बैडमिंटन प्रशंसकों के लिए बल्कि उभरते खिलाड़ियों के लिए भी एक सुनहरा अवसर है। लखनऊ के खेलप्रेमियों के लिए यह आयोजन देखने का बेहतरीन मौका है। यूपी सरकार और बैडमिंटन एसोसिएशन का यह प्रयास राज्य और देश को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Sports: लखनऊ में बैडमिंटन सितारों का महाकुंभ: सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2024 की धमाकेदार शुरुआत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.