जल्द आएगा शिक्षकों के 15508 पदों पर संशोधित विज्ञापन सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) और पीजीटी (प्रवक्ता) के 15508 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन इसी हफ्ते जारी किया जाएगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन के लिए अलग से पोर्टल तैयार कराया है। इससे पहले चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया था लेकिन कानूनी अड़चन के कारण 18 नवंबर को प्रक्रिया स्थगित करनी पड़ी थी। चयन बोर्ड भी जुलाई 2016 के बाद साढ़े चार साल के अंतराल पर भर्ती कर रहा है।
एडेड जूनियर हाईस्कूल में कुल 1994 पदों के लिए विज्ञापन 25 को एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधाध्यापक के 390 और 1504 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 25 फरवरी को जारी होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 से 17 मार्च तक होंगे। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 18 मार्च और आवेदन का प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 19 मार्च है। इसकी परीक्षा 18 अप्रैल को होगी।