यानी स्कूलों में छुट्टियां (UP School Holidays 2024) 18 जून तक रहेंगी। इसका कारण ये है कि इस बार 16 जून को रविवार का दिन है। इसके अगले दिन 17 जून को ईद उल जुहा यानि बकरीद का पर्व है। इसके चलते स्कूल 18 जून से ही खुलेंगे। इस तरह परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां (UP School Holidays 2024) पूरे 32 दिन तक रहेगा।
यह भी पढ़ेंः गाजीपुर में गिरे ओले, 45 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी की चेतावनी, जानें बारिश का अपडेट
UP School Holidays 2024: स्कूलों में छुट्टियों को लेकर दिए गए ये निर्देश
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विभागीय अधिकारियों की ओर से सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्रीष्मावकाश (School Summer Vacation) शुरू होने से पहले सभी बच्चों को गृह कार्य दिया जाए। ताकि वह घर पर रहकर शिक्षण कार्य कर सकें। स्कूल खुलने पर गृह कार्य की जांच भी की जाएगी। परिषदीय स्कूलों में एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है और नामांकन की प्रक्रिया अभी चल रही है। इस बीच 18 के बाद ग्रीष्मावकाश (School Summer Vacation) शुरू हो जाएंगे। विभागीय अधिकारियों ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के नामांकन अभी चलते रहेंगे।