योगी आदित्यनाथ सरकार ने बीते वर्ष ओबीसी आरक्षण को नये सिरे से तय करन के लिए सामाजिक न्याय समिति गठित की थी। समिति ने दिसंबर 2018 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। रिपोर्ट में ओबीसी आरक्षण को तीन श्रेणियों में बांटने की सिफारिश की गई है। दलितों के आरक्षण का नये सिरे से निर्धारण के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोई नई सामाजिक न्याय समिति नहीं बनाई। वर्ष 2001 में जब राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, मंत्री हुकुम सिंह की अध्यक्षता में सामाजिक न्याय समिति बनी थी। इस समिति ने दलितों के आरक्षण को दो श्रेणियों में बांटकर नये सिरे से आरक्षण के निर्धारण की जरूरत बताई थी। अब उसे ही लागू करने की तैयारी है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण को दो हिस्सों में बांटने की तैयारी में है। इन्हें क्रमश: 10 और 11 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
यह भी पढ़ें
इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरने में जुटा पूरा विपक्ष, अखिलेश-मायावती और प्रियंका गांधी ने बीजेपी को लेकर दे दिया बड़ा बयान
ओबीसी का वर्गीकरणपहली श्रेणी- कुर्मी, यादव, चौरसिया
दूसरी श्रेणी- कुशवाहा, शाक्य, लोध, शाहू, तेली, गुज्जर, माली आदि
तीसरी श्रेणी- राजभर, मल्लाह, बिंद, घोसी आदि अनुसूचित जाति का वर्गीकरण
अ अनुसूची- चमार, घूसिया, जाटव
ब अनुसूची- वाल्मीकि, धानुक, खटिक और धोबी सहित 60 जातियां
यह भी पढ़ें
योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे आधा दर्जन नये मंत्री, इनकी हो सकती है छुट्टी, इनका नाम लगभग फाइनल
किसने क्या कहासमाज कल्याण मंत्री ने कहा- बड़े वर्ग को होगा लाभ
सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू होते होने के बाद अब तक आरक्षण से वंचित जातियों के बड़े वर्ग को लाभ होगा।- रमापति शास्त्री, समाज कल्याण मंत्री उत्तर प्रदेश
मायावती बोलीं- उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे सरकार
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अगड़ी जातियों के करोड़ों गरीबों की आर्थिक हालत काफी खराब है। सरकार से मांग है कि इन उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे और गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उपलब्ध कराए।- मायावती, बसपा अध्यक्ष
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अगड़ी जातियों के करोड़ों गरीबों की आर्थिक हालत काफी खराब है। सरकार से मांग है कि इन उपेक्षित वर्गों पर विशेष ध्यान दे और गरीबी उन्मूलन आदि योजनाओं का सही लाभ उपलब्ध कराए।- मायावती, बसपा अध्यक्ष
यह भी पढ़ें
अफसरों से बोले सीएम योगी- हमने तमाम सहूलियतें दीं, अब आप भी दें बेहतर परिणाम
समिति की रिपोर्ट को तत्काल लागू करे सरकार : ओम प्रकाश राजभरसरकार को सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को तत्काल लागू कर देना चाहिए। बिना आरक्षण का विभाजन किए अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी, तो वंचित जातियों के साथ धोखा होगा।- ओमप्रकाश राजभर, सुभासपा अध्यक्ष