लखनऊ

यूपी सैनिक स्कूल में पहली बार 15 बालिकाएं देंगी एनडीए की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यवस्था शुरू

UP Sainik School 15 Girls For First Time Will Give NDA Exam- यूपी में सैनिक स्कूल (Sainik School) में पहली बार 15 बालिकाएं एनडीए की परीक्षा देंगी। पहली बार लड़कियों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की राह खुलने जा रही है। अभी तक केवल बालकों के एडमिशन होते थे। बालिकाओं को अनुमति नहीं थी।

लखनऊNov 14, 2021 / 10:41 am

Karishma Lalwani

UP Sainik School 15 Girls For First Time Will Give NDA Exam

लखनऊ. UP Sainik School 15 Girls For First Time Will Give NDA Exam. यूपी में सैनिक स्कूल (Sainik School) में पहली बार 15 बालिकाएं एनडीए की परीक्षा देंगी। पहली बार लड़कियों के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की राह खुलने जा रही है। अभी तक केवल बालकों के एडमिशन होते थे। बालिकाओं को अनुमति नहीं थी। लेकिन अब कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर रहीं 15 बालिकाएं भी एनडीए की परीक्षा देंगी। इसी के साथ देश का यह पहला सैनिक स्कूल इतिहास रचेगा। इससे यह बालिकाओं को एनडीए की परीक्षा तक पहुंचाने वाला देश का पहला सैनिक स्कूल बन जाएगा।
आज होगी परीक्षा

कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल ने पहली बार 2018 में रजिस्ट्रार ले. कर्नल उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से बालिकाओं के एडमिशन की पहली की है। यूपी देश का पहला राज्य बना जहां की बालिकाओं को एनडीए की तैयारी के लिए सैनिक स्कूल में दाखिला मिला। एनडीए में बालिकाओं को प्रवेश नहीं मिलता था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए में बालिकाओं को शामिल करने की व्यवस्था इसी साल शुरू की गई। अब 2018 के पहले बैच में एडमिशन लेने वाली छात्राएं कैडेट आकृति, वंशिका सिंह, अनुभूति सिंह, शुभांगी, अदिति राज, अंजलि यादव, सलोनी चौधरी, तनुश्री, अदिति सिंह, स्नेहा राणा, पारुल पाल, कीर्ति पुनिया, सिद्धी चौधरी, तृष्ला व सृष्टि अब इंटरमीडिएट में पहुंच गई हैं। यह सभी रविवार को शहर के अलग-अलग सेंटरों पर एनडीए की परीक्षा देंगी।
ये भी पढ़ें: रेलवे में बिना परीक्षा होगी एक हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, एक दिसंबर तक आवेदन का मौका

ये भी पढ़ें: UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बंद, गलत जवाब देने पर होगी निगेटिव मार्किंग

Hindi News / Lucknow / यूपी सैनिक स्कूल में पहली बार 15 बालिकाएं देंगी एनडीए की परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद व्यवस्था शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.