आज होगी परीक्षा कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल ने पहली बार 2018 में रजिस्ट्रार ले. कर्नल उदय प्रताप सिंह के प्रयासों से बालिकाओं के एडमिशन की पहली की है। यूपी देश का पहला राज्य बना जहां की बालिकाओं को एनडीए की तैयारी के लिए सैनिक स्कूल में दाखिला मिला। एनडीए में बालिकाओं को प्रवेश नहीं मिलता था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनडीए में बालिकाओं को शामिल करने की व्यवस्था इसी साल शुरू की गई। अब 2018 के पहले बैच में एडमिशन लेने वाली छात्राएं कैडेट आकृति, वंशिका सिंह, अनुभूति सिंह, शुभांगी, अदिति राज, अंजलि यादव, सलोनी चौधरी, तनुश्री, अदिति सिंह, स्नेहा राणा, पारुल पाल, कीर्ति पुनिया, सिद्धी चौधरी, तृष्ला व सृष्टि अब इंटरमीडिएट में पहुंच गई हैं। यह सभी रविवार को शहर के अलग-अलग सेंटरों पर एनडीए की परीक्षा देंगी।