लखनऊ

रोडवेज कर्मचारियों की मांग – डग्गामारी पर न लगे रोक

रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोत्तरी, डग्गामारी पर रोक न लगाने सहित कई मांगों को लेकर परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

लखनऊJan 11, 2018 / 06:13 pm

Laxmi Narayan

लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोत्तरी, डग्गामारी पर रोक न लगाने सहित कई मांगों को लेकर परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि उनकी मांगें न मानी गई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। प्रदर्शन से पहले रोडवेज कर्मियों ने कैसरबाग डिपो से परिवहन निगम मुख्यालय तक एक रैली निकाली जिसमें कैसरबाग डिपो, रायबरेली डिपो, बाराबंकी डिपो, अवध डिपो, चारबाग़ डिपो, आलमबाग डिपो, उप नगरीय डिपो, हैदरगढ़ डिपो और प्रशासनिक शाखा के कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंरिटायर्ड आईएएस ने फेसबुक पर लिखा – 800 बच्चों की मौत को भुलाने के लिए गोरखपुर में होगा सैफई महोत्सव

वेतन बढ़ोत्तरी सहित कई मांगे उठाई

परिवहन निगम कर्मचारियों ने सातवां वेतनमान लागू करने, संविदा चालकों व परिचालकों का पारिश्रमिक निश्चित कर उसे बढ़ाने, वेतन विसंगतियों का निवारण करने, एसीपी पर लगाई रोक हटाने, महंगाई भत्ते का भुगतान करने, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर चालक व परिचालक को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पर्याप्त वेतन देने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति करने, रिटायरमेंट के बाद मेडिकल सुविधा देने, निगम मुख्यालय के कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने, छठवें वेतनमान के एरियर सहित लंबित देयकों का भुगतान करने, बसों के बेड़े बढ़ाने, अनुबंधित बसों की संख्या को सीमित करने और डग्गामारी पर रोक न लगाने सहित कई मांगे उठाई हैं।
यह भी पढ़ेंसत्ता का केंद्र बदला, सैफई की तर्ज पर अब गोरखपुर महोत्सव

कई पदाधिकारी रहे मौजूद

निगम मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन की अध्यक्षता राजेश कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में लखनऊ क्षेत्र के अध्यक्ष जीपी तिवारी, महामंत्री गिरीश चंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, संगठन मंत्री मोहम्मद नसीम, क्षेत्रीय मंत्री अवध कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंअनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बोले – दलितों के मर्डर और रेप मामलों में नहीं लग रहे चार्जशीट

Hindi News / Lucknow / रोडवेज कर्मचारियों की मांग – डग्गामारी पर न लगे रोक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.