310 होली स्पेशल बसें 25 मार्च से 310 होली स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ रीजन क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के अनुसार, शहर के चारों प्रमुख बस स्टेशनों आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से होली विशेष सेवाओं का संचालन किया जाएगा। भीड़ होने के चलते बस सेवाओं को बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कैटेगरी की बसें चलेंगी। इनमें एसी वॉल्वो, स्कैनिया, शताब्दी, जनरथ, पिंक के अलावा स्लीपर कोच और साधारण बसें भी होंगी। कुछ बसों को रिजर्व में भी रखा गया है।
बस संचालकों को नोटिस आलमबाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि सभी अनुबंधित बस संचालकों को नोटिस भेज दिया गया है। उन्हें अपनी गाड़ियों को दुरुस्त कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। 25 मार्च से पहले उन्हें अपनी बसों की फिटनेस देनी होगी।