बस मालिकों से जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट तैयार कराया जाएगा। अनुबंध तैयार होने पर संचालन के लिए जिला मुख्यालयों पर प्रबंधकों को निर्देश जारी किया जायेगा। परिवहन निगम संचालन डिपार्टमेंट के मुताबिक जिन नेशनल हाईवे रूटों पर रोडवेज बसों की संख्या कम है लेकिन यात्री ज्यादा हैं, वहां प्राइवेट बसें चलेंगी।
इसके लिए अपर प्रबंधन निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की तरफ से पत्र भेजकर जल्द कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड बसें संचालित करने के लिए निर्देश जारी हुए हैं। डग्गामार बसों के न सोने परेशान यात्री
परिवहन निगम की नेशनल रोड रूटों पर दौड़ रही अवैध तरीके से यात्रियों को ढो रहीं डग्गामार बसों के बंद होने जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। ऐसे में यात्रियों को बस मुहैया कराने के लिए रोडवेज कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड बसों को परमिशन देकर यात्रियों की परेशानी दूर करना चाहती है।
इन रूटों पर चलेंगी कॉन्ट्रैक्ट प्राइवेट बसें – लखनऊ से प्रयागराज
– सुल्तानपुर से जौनपुर
– प्रयागराज से अयोध्या
– बरेली से मुरादाबाद
– मेरठ से मुफज्जरनगर
– दिल्ली से मुरादाबाद