लखनऊ

यूपी में एक करोड़ से ज्यादा हुई कोरोना जांच, बना रिकॉर्ड

यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे है। ज्यादा से टेस्टिंग (Corona Testing) कर कोरोना संक्रमितों को ढूंढकर उनका इलाज किया जा रहा है।

लखनऊSep 30, 2020 / 04:43 pm

Abhishek Gupta

Corona Update : 22 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, अब तक 538 की मौत

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) के मामले रुकने के नाम नहीं ले रहे है। ज्यादा से टेस्टिंग कर कोरोना (Corona Testing) संक्रमितों को ढूंढकर उनका इलाज किया जा रहा है। अब तक यूपी में एक करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुक हैं, जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने बुधवार को 1 करोड़ टेस्ट की संख्या को पार कर लिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,61,058 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 1,00,98,896 सैंपल्स की जांच की गई है। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने 1 करोड़ टेस्ट की संख्या को पार किया है। कुल टेस्ट में से 56,18,118 एंटीजन टेस्ट हुए। 42,18,033 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए और 2,62,745 ट्रू-नेट टेस्ट हुए हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में एक दिन में आए 4069 मामले, सीएम योगी करेंगे एल-2 लेवल के 7 अस्पतालों का शुभारम्भ

बुधवार को टीम 11 संग बैठक कर सीएम योगी ने स्वास्थ्य महकमे की तारीफ की। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक कोविड-19 के टेस्ट हो गए हैं, जो एक रिकाॅर्ड है। प्रदेश सरकार कोविड-19 के खिलाफ पूरी तत्परता से लड़ाई लड़ रही है। साथ हीउन्होंने कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे, सर्विलांस तथा मेडिकल टेस्टिंग की कार्यवाही को पूरी तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रसार को नियंत्रित करने तथा रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्यशील रहें।
ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही, लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे 2500 कोरोना संक्रमित, तलाशने के निर्देश जारी

यूपी में 50,883 एक्टिव केस-

यूपी में अब 50,883 एक्टिव (Corona cases in UP) केस हैं। बुधवार को 5434 और कोरोना संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,42,415 है। कुल रिकवरी प्रतिशत 85.80 है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में एक करोड़ से ज्यादा हुई कोरोना जांच, बना रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.