यह भी पढ़ें
UP Barish Alert: अगले 18-24 घंटों में 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके जिले का हाल
इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें लखीमपुर , सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यह भी पढ़ें
Heavy Rain Alert: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
पूर्वी यूपी में मौसम साफ
जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, वहीं पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम स्थिर रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मानसून का अंतिम चरण है और सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला थम जाएगा। यह भी पढ़ें