बारिश और ओले गिरने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नम हवाओं के मिलने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू होकर राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही, पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ ओले गिरने के भी आसार हैं। यह भी पढ़ें
Cold Wave UP Alert: लखनऊ मंडल समेत सीतापुर में हल्की बूंदाबांदी ने कराया ठंड का एहसास, खुला मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के संपर्क से दिल्ली/एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बारिश जारी है। यह प्रभाव उत्तर प्रदेश में भी देखा जा रहा है। यह भी पढ़ें
आज पूरे राज्य में होगी बारिश, भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान, अलर्ट मोड पर एसडीआरएफ
मौसम का असर
तापमान में गिरावट: पश्चिमी यूपी में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज। हल्की बारिश: लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना। ओले गिरने के आसार: पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ ओले पड़ सकते हैं। रात का तापमान: रात के तापमान में मामूली कमी। मौसम का मिजाज: पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण का असर।