scriptSchool holiday: स्कूल अवकाश को लेकर फैसला, ग्रेजुएशन की परीक्षाएं भी स्थगित | up primary school holiday list 2021 | Patrika News
लखनऊ

School holiday: स्कूल अवकाश को लेकर फैसला, ग्रेजुएशन की परीक्षाएं भी स्थगित

शासन ने कोरोनावायरस दर को देखते हुए 6 से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश दिया गया था। अब निजी स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑफलाइन चलाने का फैसला लिया है।

लखनऊJan 16, 2022 / 11:58 am

Prashant Mishra

File Photo of School Holidays in India after Covid

File Photo of School Holidays in India after Covid

School holiday राजधानी लखनऊ के कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद रहेंगे विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान न हो इसलिए विद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई में हो रहे नुकसान को लेकर राजधानी के लखनऊ के विद्यालयों ने यह फैसला लिया है कि सोमवार 17 जनवरी से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की ऑफलाइन क्लासेज शुरू की जाएंगी। छात्रों की सुरक्षा के लिए विद्यालयों की ओर से यह फैसला लिया गया है कि विद्यालय में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली है।
सोमवार से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं

शासन ने कोरोनावायरस दर को देखते हुए 6 से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश दिया गया था। अब निजी स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑफलाइन चलाने का फैसला लिया है।
एसोसिएशन ने लिया फैसला

निजी स्कूलों के संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन से जुड़े स्कूलों ने विचार के बाद ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई ऑफलाइन का कुछ समय के लिए ही विकल बन सकती है सीनियर छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है विज्ञान, गणित और प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। वहीं, इस बार बोर्ड परीक्षा होने की संभावनाएं हैं और इसके लिए सीनियर बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई बहुत जरूरी है जिसके लिए विद्यालयों की ओर से या फैसला लिया गया है। ‌
ये भी पढ़ें: भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर से योगी व सिराथू से मौर्या लड़ेगे चुनाव, देखिए यूपी में किसका टिकट कटा

कक्षा आठ तक ऑफलाइन कक्षाएं

निजी विद्यालय की एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी। ऐसे में 9 से 12वीं तक के छात्रों को आसानी से स्कूल में बुलाया जा सकता है। स्कूल को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पढ़ाई कराएगा। विद्यालय एसोसिएशन का तर्क है कि जब अन्य गतिविधियां संचालित है तो ऐसे में सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित करने का क्या औचित्य बनता है।

Hindi News / Lucknow / School holiday: स्कूल अवकाश को लेकर फैसला, ग्रेजुएशन की परीक्षाएं भी स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो