सोमवार से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं शासन ने कोरोनावायरस दर को देखते हुए 6 से 15 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर पढ़ाई ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश दिया गया था। अब निजी स्कूलों ने कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑफलाइन चलाने का फैसला लिया है।
एसोसिएशन ने लिया फैसला निजी स्कूलों के संगठन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन से जुड़े स्कूलों ने विचार के बाद ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई ऑफलाइन का कुछ समय के लिए ही विकल बन सकती है सीनियर छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो रही है विज्ञान, गणित और प्रयोगात्मक विषयों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित होती है। वहीं, इस बार बोर्ड परीक्षा होने की संभावनाएं हैं और इसके लिए सीनियर बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाई बहुत जरूरी है जिसके लिए विद्यालयों की ओर से या फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:
भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर से योगी व सिराथू से मौर्या लड़ेगे चुनाव, देखिए यूपी में किसका टिकट कटा कक्षा आठ तक ऑफलाइन कक्षाएं निजी विद्यालय की एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि कक्षा 8 तक के बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेगी। ऐसे में 9 से 12वीं तक के छात्रों को आसानी से स्कूल में बुलाया जा सकता है। स्कूल को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पढ़ाई कराएगा। विद्यालय एसोसिएशन का तर्क है कि जब अन्य गतिविधियां संचालित है तो ऐसे में सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित करने का क्या औचित्य बनता है।