ड्राफ्ट में है यह प्रावधान जनसंख्या कानून के फाइनल मसौदे में दो से अधिक बच्चों के माता-पिता को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने से रोकने समेत अन्य सुविधाओं से वंचित रखने की सिफारिश की गई है। वन चाइल्ड पॉलिसी को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया गया है। बता दें कि जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे पर लोगों से 19 जुलाई तक राय मांगी गई थी। राज्य विधि आयोग को अब तक 8500 सुझाव मिले हैं। लोगों ने तीन बच्चों तक सरकारी सुविधाओं में छूट की बात कही है। आयोग को मिले गए सुझाव सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश से आए हैं।