लखनऊ

UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा

UP Politics:   सपा नेता मोहम्मद इखलाक के पोस्टर से उभरा नया संदेश; ‘तुम नफरत लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे’ के जरिए पीडीए के इंकलाब की बात.

लखनऊNov 09, 2024 / 12:44 pm

Ritesh Singh

UP Politics

UP Politics:   लखनऊ की राजनीति में इन दिनों पोस्टर वार ने जोर पकड़ा है, और इसकी ताजा कड़ी समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यालय के बाहर लगे एक नए पोस्टर से जुड़ी है। सपा नेता मोहम्मद इखलाक ने यह पोस्टर लगवाया है, जो विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए सपा के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) एजेंडा को उजागर कर रहा है। इस पोस्टर पर खासतौर पर समाज में बढ़ रही नफरत और सपा के विकास-उन्मुख दृष्टिकोण का जिक्र किया गया है। इखलाक के इस पोस्टर पर लिखा गया है:
यह भी पढ़ें

Ayodhya Parikrama: अयोध्या की ऐतिहासिक चौदह कोसी परिक्रमा का शुभारंभ: प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली परिक्रमा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

“तुम बटने-कटने का राग लिखो, हम तारीख का हिसाब लिखेंगे।
तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे।
तुम जमीन पर जुल्म लिखो, हम आसमान में पीडीए का इंकलाब लिखेंगे।”

यह पोस्टर साफ तौर पर मौजूदा राजनीति में हो रही कटुता और समाज को विभाजित करने की प्रवृत्ति के खिलाफ एक प्रतिक्रिया है। सपा नेता इखलाक का यह संदेश सपा के नेता अखिलेश यादव द्वारा पिछले कुछ समय से प्रचारित किए जा रहे ‘पीडीए’ के नारे के समर्थन में है। सपा का पीडीए एजेंडा विशेष रूप से पिछड़े, दलित, और अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए है, और इस संदेश में पार्टी के ‘तरक्की’ और ‘इंकलाब’ के विचारों को मजबूत किया गया है।
यह भी पढ़ें

Dev Uthani Ekadashi: 12 नवंबर को जागेंगे श्रीहरि विष्णु: देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य

पोस्टर पर अंकित शब्द, ‘हम तरक्की का संयोग लिखेंगे,’ यह बताने का प्रयास करते हैं कि सपा की राजनीति लोगों के जीवन स्तर में सुधार, शिक्षा, और रोजगार सृजन पर आधारित है, जो समाज को नफरत से ऊपर उठाने में योगदान देगा। इसके विपरीत, ‘तुम बटने-कटने का राग लिखो,’ जैसी पंक्तियों का उद्देश्य विरोधी पक्ष पर निशाना साधते हुए यह बताना है कि कुछ शक्तियाँ समाज को विभाजित कर रही हैं। सपा का यह दृष्टिकोण उसे एक सकारात्मक बदलाव और प्रगतिशील राजनीति का प्रतीक बनाता है।
यह भी पढ़ें

OBC Scholarship: ओबीसी छात्रों के लिए योगी सरकार की बड़ी पहल: छात्रवृत्ति योजना से मिलेगा उच्च शिक्षा का प्रोत्साहन

सियासी हलकों में इस पोस्टर को सपा के आगामी चुनावी एजेंडे के एक प्रमुख संदेश के रूप में देखा जा रहा है। सपा के मुताबिक, इस समय का राजनीतिक परिदृश्य जनता को नफरत और असमानता की ओर ले जा रहा है, जिससे वह असंतोष और निराशा का सामना कर रही है। वहीं, सपा का उद्देश्य ऐसे मुद्दों को मुख्य धारा में लाकर उन्हें विकास की राह पर ले जाना है।

समाज में प्रतिक्रिया

इस पोस्टर वार के बाद लखनऊ की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सपा समर्थकों में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है, जबकि विरोधी दलों में इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएँ आई हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के पोस्टर न केवल जनता में जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि पार्टी के विचारों को भी स्पष्ट रूप से उजागर करते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.