मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मुलाकात में पार्टी नेतृत्व के सामने चुनावी नतीजों और प्रदेश की मौजूदा सियासी स्थिति को लेकर अपना पक्ष रख सकते हैं। वहीं, केंद्रीय नेतृत्व के साथ यूपी के सरकार और संगठन के चेहरों की संयुक्त बैठक भी हो सकती है।
केंद्रीय नेतृत्व के सामने सीएम योगी रखेंगे अपना पक्ष
नई दिल्ली में आगामी 27-28 को नीति आयोग के गवर्निंग बॉडी की नौंवी बैठक होने वाली है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री योगी की पीएम मोदी से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात हो सकती है। अब तक संगठन द्वारा प्रदेश की सभी सीटों की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी गई है। अब मुख्यमंत्री भी अपनी बात नेतृत्व के सामने रख सकते हैं। इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीतिक हलचल शांत हो सकती है। 25-26 को होगी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक
दिल्ली में भाजपा की 25- 26 जुलाई को राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक भी प्रस्तावित है। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भाग लेंगे। इस बैठक में सदस्यता अभियान सहित पार्टी के आगामी कार्यक्रमों-अभियानों को लेकर रोडमैप तय होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि 26 या 27 में केंद्रीय नेतृत्व के साथ सरकार और संगठन के नेताओं की संयुक्त बैठक भी हो सकती है।