लखनऊ

UP Politics: वस्त्र से नहीं, वचन से होता है योगी”: Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

UP Politics: अखिलेश यादव यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधा बोले कि कलयुग में उल्टा हो रहा है सब: मौन रहने वाले मुनि अब बोलने लगे हैं ।

लखनऊNov 09, 2024 / 04:10 pm

Ritesh Singh

Akhilesh Yadav

UP Politics:   उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा कटाक्ष करते हुए उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली पर सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा, “हमारे यहाँ माना जाता है कि जो जितना बड़ा ज्ञानी होता है, वह उतना ही मौन रहता है। इसीलिए हमारे समाज में मौनी और मुनि की परंपरा रही है। लेकिन कलयुग में सब उल्टा हो रहा है, आज मृदुभाषी कटुवाचक बन गए हैं।” उनका इशारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ था, जिनका नाम लिए बिना ही उन्होंने कटाक्ष किए।
यह भी पढ़ें

UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा

“वस्त्र से नहीं, वचन से योगी”: अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

अखिलेश ने कहा, “कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, बल्कि वचन से योगी होता है।” उन्होंने मौन और मुनि परंपरा को याद दिलाते हुए कहा कि जो सच्चा योगी और ज्ञानी होता है, वह जनकल्याण के लिए बोलता है और उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। इस तरह की भाषा और व्यवहार को लेकर अखिलेश ने सरकार के कई कार्यों पर सवाल खड़े किए, जिसमें उन्होंने बुलडोजर एक्शन को भी आड़े हाथों लिया।
यह भी पढ़ें

अगहन पंचमी से श्रीराम लला को पहनाई जाएगी रजाई: सर्दियों के भोग और सेवाओं में होंगे बदलाव

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: यूपी सरकार पर 25 लाख का जुर्माना

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को भी निशाना बनाया और इसे ‘विनाश का प्रतीक’ बताया। उन्होंने कहा, “सरकार के पास विकास के प्रतीक बुलडोजर को सही तरीके से इस्तेमाल करने का अवसर था, लेकिन इसे विध्वंस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जो दर्शाता है कि सरकार की नीतियों में कितनी खामियां हैं।

“संत समाज में झगड़े और तकरार”: योगी पर फिर हमला

अखिलेश ने कहा कि “संत समाज में झगड़े करवाए जा रहे हैं और जो खुद से बड़े किसी और को नहीं मानते, वे योगी कहलाते हैं?” उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि सच्चे संत का काम समाज में शांति और संयम स्थापित करना होता है, न कि कटुवचनों का प्रयोग करना।
यह भी पढ़ें

 Dev Uthani Ekadashi: 12 नवंबर को जागेंगे श्रीहरि विष्णु: देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य

भविष्य की राजनीति: सरकार की उल्टी गिनती शुरू

कार्यक्रम में अखिलेश ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार अब अधिक दिन नहीं टिकेगी। उन्होंने कहा, “एनकाउंटर करने वालों का काउंटडाउन शुरू हो गया है और यह सरकार ज्यादा दिन सत्ता में नहीं रह पाएगी।” अखिलेश ने यह संकेत दिया कि आगामी चुनाव में सपा अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है और योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Politics: वस्त्र से नहीं, वचन से होता है योगी”: Akhilesh Yadav का सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.