यह भी पढ़ें
UP Politics: लखनऊ में पोस्टर वार जारी: सपा कार्यालय के बाहर सियासी संदेशों से सजे पोस्टर, विकास बनाम नफरत का एजेंडा
“वस्त्र से नहीं, वचन से योगी”: अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
अखिलेश ने कहा, “कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं, बल्कि वचन से योगी होता है।” उन्होंने मौन और मुनि परंपरा को याद दिलाते हुए कहा कि जो सच्चा योगी और ज्ञानी होता है, वह जनकल्याण के लिए बोलता है और उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं। इस तरह की भाषा और व्यवहार को लेकर अखिलेश ने सरकार के कई कार्यों पर सवाल खड़े किए, जिसमें उन्होंने बुलडोजर एक्शन को भी आड़े हाथों लिया। यह भी पढ़ें
अगहन पंचमी से श्रीराम लला को पहनाई जाएगी रजाई: सर्दियों के भोग और सेवाओं में होंगे बदलाव
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार: यूपी सरकार पर 25 लाख का जुर्माना
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की बुलडोजर कार्रवाई को भी निशाना बनाया और इसे ‘विनाश का प्रतीक’ बताया। उन्होंने कहा, “सरकार के पास विकास के प्रतीक बुलडोजर को सही तरीके से इस्तेमाल करने का अवसर था, लेकिन इसे विध्वंस के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया, जो दर्शाता है कि सरकार की नीतियों में कितनी खामियां हैं।“संत समाज में झगड़े और तकरार”: योगी पर फिर हमला
अखिलेश ने कहा कि “संत समाज में झगड़े करवाए जा रहे हैं और जो खुद से बड़े किसी और को नहीं मानते, वे योगी कहलाते हैं?” उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि सच्चे संत का काम समाज में शांति और संयम स्थापित करना होता है, न कि कटुवचनों का प्रयोग करना। यह भी पढ़ें