विजय रथ पर सवार राजा भैया एक बार फिर करेंगे साइकिल की सवारी?
पूर्वांचल है सबके लिए अहमपूर्वांचल के 28 जिलों में 162 विधानसभा सीटें हैं जो सूबे की राजनीतिक दशा और दिशा तय करते हैं। इसीलिए कहा भी जाता है कि जिसने भी पूर्वांचल जीता, यूपी में सरकार भी उसकी बनी है। 2017 में भाजपा ने पूर्वांचल में 115 सीटें जीती थीं। 2012 में पूर्वांचल में 102 सीटें जीतकर सपा सत्ता में आई थी। ऐसे ही वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 85 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की थी। इस बार बीजेपी सहित सभी दलों का फोकस पूर्वांचल पर ही है। सपा और सुभासपा के मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पूर्वांचल की सीटों का समीकरण बिगाड़ सकता है।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्वांचल की 115 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि समाजवादी पार्टी 17, बसपा 14, कांग्रेस 02 और अन्य को 16 सीटें मिली थीं।