यह भी पढ़ें
लखनऊ के गोमती नगर में हुआ मां- बेटे पर एसिड से अटैक, घटना CCTV में कैद
पीड़ित ने बताई पूरी घटना, दोस्तों ने बनाया वीडियो घटना 26 जनवरी की है जब पीड़ित अपने दोस्त के साथ गोयल हाइट्स अपार्टमेंट में एक दोस्त से मिलने गया था। आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर विजय मिश्रा ने छात्रों को रोका और अपार्टमेंट में उनके आने के पीछे के मकसद के बारे में पूछताछ की। उसके सही से जवाब न देने की वजह से पुलिस अधिकारी ने लड़के की पिटाई कर दी। उसकी हरकत को पीड़ित के दोस्त ने वीडियो में कैद कर लिया।
पुलिस कर्मचारी के खिलाफ दर्ज हुई कम्पलेन एसएचओ ने कहा है, “पीड़ित अपने दोस्तों के साथ गोयल अपार्टमेंट में एक दोस्त से मिलने गया था और जब गार्ड ने उनसे पहचान पत्र मांगा, तो उन्होंने उसके साथ दुर्व्यवहार किया । जिसे देखकर विजय ने पहले दोनों को डांटा। इससे नाराज होकर पीड़ितों ने विजय को अपशब्द कहे। जिसके बाद विजय अपना आपा खो बैठा और उसने बच्चों की पिटाई कर दी।” उन्होंने कहा, “विजय मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़ें