scriptयूपी में 37 PPS अफसरों का ट्रांसफर, भीम कुमार गौतम बने ASP एटीएस लखनऊ | UP Police Transfer List 37 PPS officers transferred in UP Bhim Kumar Gautam becomes ASP ATS Lucknow | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 37 PPS अफसरों का ट्रांसफर, भीम कुमार गौतम बने ASP एटीएस लखनऊ

उत्तर प्रदेश की डीजीपी मुख्यालय की तरफ से रविवार को 37 पीपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया।

लखनऊSep 01, 2024 / 05:22 pm

Anand Shukla

CG Police Transfer
UP Police Transfer List: योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को 37 पीपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होती है।
राज्य शासन की ओर जारी की लिस्ट के मुताबिक राजेश कुमार यादव द्वितीय को लखनऊ का अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया है। इससे पहले इनकी तैनाती सीतापुर में डीएसपी के पद पर थी।

स्वेताभ पांडेय बने ASP साइबर क्राइम मुख्यालय

इसके अलावा संजीव सुमार सिंह ASP रायबरेली बनाए गए हैं। इसके साथ ही स्वेताभ पांडेय ASP साइबर क्राइम मुख्यालय बने हैं। भीम कुमार गौतम ASP एटीएस लखनऊ बने हैं। वीरेंद्र कुमार को ASP कंट्रोल रुम, DGP मुख्यालय बनाया गया है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में 37 PPS अफसरों का ट्रांसफर, भीम कुमार गौतम बने ASP एटीएस लखनऊ

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.