UP Police Transfer List: योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को 37 पीपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर कर दिया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक संजय सिंघल की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से लागू होती है।
राज्य शासन की ओर जारी की लिस्ट के मुताबिक राजेश कुमार यादव द्वितीय को लखनऊ का अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया है। इससे पहले इनकी तैनाती सीतापुर में डीएसपी के पद पर थी।
स्वेताभ पांडेय बने ASP साइबर क्राइम मुख्यालय
इसके अलावा संजीव सुमार सिंह ASP रायबरेली बनाए गए हैं। इसके साथ ही स्वेताभ पांडेय ASP साइबर क्राइम मुख्यालय बने हैं। भीम कुमार गौतम ASP एटीएस लखनऊ बने हैं। वीरेंद्र कुमार को ASP कंट्रोल रुम, DGP मुख्यालय बनाया गया है।
Hindi News / Lucknow / यूपी में 37 PPS अफसरों का ट्रांसफर, भीम कुमार गौतम बने ASP एटीएस लखनऊ