वैकेंसी के लिए लगभग 16 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली यूपी एसआई की परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों के फॉर्म बरने की बात सामने आई है। हालांकि इस अनुमानित आंकड़े में बदलाव भी संभव है। यह परीक्षा 12 नवंबर से दो दिसंबर तक आयोजित होगी।
परीक्षा में बचा एक हफ्ते का समय यूपी पुलिस एसआई की परीक्षा में मात्र एक हफ्ते का ही समय बचा रह गया है। लेकिन अभी एडमिट कार्ड आना बाकी है। आमतौर पर एक हफ्ते के अंदर ही एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं। ऐसे में हॉल टिकट के इसी हफ्ते आने की पूरी संभावना है। परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित कराई जाएगी।