लखनऊ

UP Police SI Bharti 2021: थोड़ी ही देर में जारी होगी ‘आंसर-की’, 23 तक दर्ज कराएं आपत्ति

UP Police SI Bharti 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई के पदों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ‘आंसर-की’ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

लखनऊDec 17, 2021 / 03:00 pm

Nitish Pandey

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से एसआई और एएसआई की परीक्षा आयोजित कराई गई थी। भर्ती बोर्ड की ओर से एग्जाम की प्रोविज़नल ‘आंसर-की’ को आज सुबह 9 बजे जारी करने की सूचना दी गई थी, हालांकि खबर लिखे जाने तक ‘आंसर-की’ वेबसाइट पर जारी नहीं हुई है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी थोड़ी देर में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘आंसर-की’ देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें

383 दिन बाद राकेश टिकैत की हुई घर वापसी, दोहराई चुनाव नहीं लड़ने की बात

ऐसे देखें ‘आंसर-की’

उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई और एएसआई के पदों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ‘आंसर-की’ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत एसआई और एएसआई के 1329 पदों पर भर्तियां होनी है।
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

कुल पद – 1329

सब इंस्पेक्टर (एसआई)- 317

पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) (कलर्क)- 644

पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) (लेखाकार)- 358

23 तक दर्ज करवाएं आपत्ति
भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर 23 दिसंबर 2021 रात 9 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। वेबसाइट पर आपत्तियां मिलने के बाद बोर्ड द्वारा ‘फाइनल आंसर-की’ जारी की जाएगी।

कैसे डाउनलोड करें ‘आंसर-की’
स्टेप 1- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2- ‘ASI, SI, क्लर्क एग्जाम आंसर-की’ के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- ‘Answer-Key’ का PDF डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
स्टेप 4- ‘आंसर-की’ से अपने उत्तर चेक करें। गलती मिलने पर आपत्तियां दर्ज करवाएं।

महिलाओं के मन की बात
उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में… कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :
इस लिंक पर – https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6

यह भी पढ़ें

नोएडा के विकास को लगेंगे पंख, सेक्टर-147 मेट्रो स्टेशन के पास बनेगा हेलीपोर्ट

Hindi News / Lucknow / UP Police SI Bharti 2021: थोड़ी ही देर में जारी होगी ‘आंसर-की’, 23 तक दर्ज कराएं आपत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.