सील हुआ कमरा नंबर 30
कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत के मामले में पुलिस ने लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के कमरा नंबर 30 को सील कर दिया है। गोरखपुर के मूल निवासी प्रभात पांडे की 18 दिसंबर को लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर मौत हो गई थी।पुलिस ने क्या कहा ?
डीसीपी लखनऊ सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि लखनऊ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रभात कुमार पांडे के साथ हुई घटना के संबंध में उनके चाचा मनीष कुमार पांडे की शिकायत के आधार पर हुसैनगंज पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह आरोप लगाया गया है कि मृतक 2 घंटे तक पार्टी कार्यालय में बेहोश था जिसके बाद उसे एक कार में सिविल अस्पताल ले जाया गया – जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें