यह भी पढ़ें
UP Transfer Policy: यूपी में 29 IAS के तबादले, जानिए किसको मिली कहा तैनाती और खास वजह
यह परीक्षा 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ में आयोजित होगी। इसके लिए कुल 732 पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जो विभिन्न पदों के लिए अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर, अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, सहायक परिचालक, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी फायरमैन और कर्मशाला कर्मचारी के पद भरे जाएंगे।शारीरिक दक्षता मानक और दौड़ का समय
शारीरिक दक्षता के तहत अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों के लिए तय की गई दौड़ पूरी करनी होगी। पुरुष उपनिरीक्षक, प्लाटून कमाण्डर और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, महिला उपनिरीक्षक के लिए यह दौड़ 2.4 किलोमीटर की होगी, जिसे 16 मिनट में पूरा करना आवश्यक है। इसके अलावा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएसी फायरमैन और कर्मशाला कर्मचारी पद के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 30 मिनट में पूरी करनी होगी। आरक्षी नागरिक पुलिस महिला के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 19 मिनट में पूरी करनी होगी। यह भी पढ़ें