गोमतीनगर विस्तार में अटल स्टेडियम के ठीक सामने बन रहे नये पुलिस हेडक्वार्टर का काम लगभग पूरा हो चुका है। डीजीपी ओपी सिंह का भी कार्यालय अब डालीबाग में नहीं, बल्कि इसी खूबसूतर बिल्डिंग में शिफ्ट होगा। नए ऑफिस शिफ्टिंग का काम शुरू हो गया है। पुराने पुलिस हेडक्वार्टर से जरूरी कागजात और सामान लगातार नए मुख्यालय में आ रहा है। डीजीपी भी अपने ऑफिस और बिल्डिंग में काम का निरीक्षण कर चुके हैं।
यह भी रहेंगे नए मुख्यालय में
नए पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस के 18 इकाइयों के मुख्यालय और उनके मुखिया का भी दफ्तर होगा। जीआरपी, टेक्निकल सर्विसेज, फायर डायरेक्ट्रेट, ट्रैफिक निदेशालय, लॉजिस्टिक प्रशिक्षण निदेशालय, भ्रष्टाचार निवारण संघठन, आर्थिक अपराध शाखा, एसआइटी, मानवाधिकार, रूल्स एंड मैनुएल्स, के मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में होंगे। इलाहाबाद स्थित पुलिस मुख्यालय भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगा।
नए पुलिस मुख्यालय की खासियत
1. यूपी पुलिस का नया मुख्यालय 40,178 वर्गमीटर में बना है, जिसमें4 टावर बने हैं।
2. किसी बड़े आयोजन के लिए 500 सीटर का ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।
3. ग्राउंड फ्लोर पर उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास को दिखाने वाला म्यूजियम बनाया गया है।
4. पूरी तरह से वातानुकूलित कैफेटेरिया भी है, जिसमें एक साथ 350 पुलिसकर्मी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर कर सकेंगे।
5. बिजली की बचत के लिए सभी फ्लोर और इमारत में ग्लास यूनिट का इस्तेमाल किया गया है, ताकि दिन में खूब रोशनी रहे।
6. नए मुख्यालय में 18 लिफ्ट लगाई गई हैं।
7. बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए 150 सीसीटीवी कैमरा और 10 मेटल डिटेक्टर को लगाये गये हैं।
8. अधिकृत पास और एक्सिस कार्ड के बिना बिल्डिंग में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी।
9. बिल्डिंग 4 साल से ज्यादा समय में बनी है, जिसे एशिया का सबसे शानदार पुलिस मुख्यालय बताया जा रहा है।