scriptयूपी पुलिस में अचानक हुआ बड़ा फेरबदल, 14 IPS के हुए तबादले, 7 जिलों के बदले कप्तान | UP police IPS tranfer list latest update | Patrika News
लखनऊ

यूपी पुलिस में अचानक हुआ बड़ा फेरबदल, 14 IPS के हुए तबादले, 7 जिलों के बदले कप्तान

उत्तर प्रदेश में देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें 7 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं।

लखनऊAug 20, 2019 / 10:34 pm

Abhishek Gupta

IPS transfer

IPS transfer

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में देर रात 14 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें 7 जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें बरेली, अमेठी, बागपत, कुशीनगर, रायबरेली के नाम शामिल हैं। निम्न देखें पूरी सूची-
विपिन मिश्रा सेनानायक पीएसी वाराणसी

राजेश कुमार पीटीसी मुरादाबाद

राजीव मिश्रा एसपी एसटीएफ

मुनिराज सेनानायक पीएसी मुरादाबाद

ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार को लेकर संघ और सरकार ने मिलकर फाइनल की लिस्ट, तुरंत 5 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, देखें लिस्ट
राजेश एस. एसपी ट्रेनिंग लखनऊ

मो. इमरान एसपी सोशल मीडिया डीजीपी मुख्यालय

ये भी पढ़ें- यूपी है 13वां सबसे महंगा पेट्रोल बेचने वाला प्रदेश, इन राज्यों में बिकता सबसे सस्ता पेट्रोल, जानें पूरी सच्चाई, देखें लिस्ट
IPS list
इन जिलों के बदले कप्तान-

शैलेश पांडेय बरेली के नए एसएसपी

ख्याति गर्ग अमेठी की नई एसपी

प्रताप गोपेंद्र यादव एसपी बागपत बने

विनोद मिश्रा एसपी कुशीनगर बने

रविशंकर छवि एसपी जौनपुर बनाए गए
रामबदन सिंह एसपी भदोही बने

स्वप्निल ममगैंन एसपी रायबरेली

सुनील सिंह एसएसपी एटा बनाए गए

Hindi News / Lucknow / यूपी पुलिस में अचानक हुआ बड़ा फेरबदल, 14 IPS के हुए तबादले, 7 जिलों के बदले कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो