प्रदेश भर के शहरों में 23 से 25 एवं 30, 31 अगस्त को दो पालियों में भर्ती परीक्षा होनी है। परीक्षा के दिन आगरा में करीब 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सूत्रों के मुताबिक, उप्र पुलिस भर्ती बोर्ड ने प्रदेश भर के मंडल रेल प्रबंधकों को पत्र लिखकर परीक्षार्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। आगरा रेल मंडल के सूत्रों का दावा है कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन 22 से 31 अगस्त तक संचालित होंगी। दोनों ट्रेन मथुरा जंक्शन से रात 8 बजे और रात 10 बजे चलेंगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मिलती है तो आज इसकी घोषणा हो सकती है।
बस कंडक्टर को देनी होगी प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का निर्णय लिया है। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी बस कंडक्टर को अपने प्रवेश पत्र की फोटोकॉपी देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें