5 महीने पहले रद्द हई थी यूपी पुलिस की परीक्षा
आपको बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। यूपी सरकार ने कहा था कि 6 महीने के अंदर फिर से परीक्षा कराई जाएगी। इससे पहले जो परीक्षा हुई थी, वो 17 और 18 फरवरी को यूपी के 75 जिलों में हुई थी। इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।
एग्जाम से 1 दिन पहले लीक हुआ था पेपर
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों का आरोप था कि एग्जाम डेट से 1 दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में आ गया था। ये पेपर स्टूडेंट्स को 100-100 रुपए में बेचे गए। पेपर लीक के सबूत मिलने के बाद योगी सरकार ने एग्जाम कैंसिल कर दिया था। इसके साथ ही, पुलिस ने 287 सॉल्वर और उनकी गैंग से जुड़े कई लोग भी पकड़े थे।