यूपी पुलिस कांस्टेबल की 30 अगस्त परीक्षा (दोनों शिफ्ट) की प्रोविजनल की पर आपत्तियां उठाने की विंडो 18 सितंबर (सुबह 12 बजे) तक खुली रहेगी। वहीं, 31 अगस्त को आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की 15 सितंबर, 2024 को जारी की जाएगी। आपत्ति 15 सितंबर को खुलेगी और 19 सितंबर, 2024 को बंद होगी। आपको बता दें कि बोर्ड 23, 24 और 25 अगस्त की परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी कर चुका है।
यह भी पढ़ें
राहुल गांधी को लेकर नोएडा DM के ‘X’ अकाउंट से आपत्तिजनक कमेंट, मचा बवाल, FIR दर्ज
भर्ती परीक्षा में तैनात थी पीएसी की 25 और सीएपीएफ की 8 कंपनियां
पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1,97,859 पुलिसकर्मियों और दो कंपनियों को तैनात किया गया। पीएसी की 25 और सीएपीएफ की 8 कंपनियों को तैनात किया गया। वहीं, 137 अपर पुलिस अधीक्षक, 522 पुलिस उपाधीक्षक, 47,587 मुख्य आरक्षी, 86,844 आरक्षी और 26,582 महिला आरक्षी को तैनात किया गया। इसके अलावा 3876 निरीक्षक भी तैनात किये गये, इसमें 3740 पुरुष और 136 महिला निरीक्षक शामिल हैं। इसके साथ ही, 32,311 उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया। इसमें 30,220 पुरुष और 2091 महिला उपनिरीक्षक शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों पर 74 पुलिस अधिकारियों को बतौर ऑब्जर्वर तैनात किया गया।