लखनऊ

UP Police Encounter Video : यूपी पुलिस के दो मोर्चों पर गैंगस्टर मुठभेड़, करोड़ों की बैंक चोरी का पर्दाफाश

UP Police Encounter: लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस ने बैंक चोरी के आरोपी गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। लखनऊ में सोबिंद कुमार और गाजीपुर में सन्नी दयाल पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गए आभूषण, नकदी और हथियार बरामद किए हैं।

लखनऊDec 24, 2024 / 04:07 pm

Ritesh Singh

इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों का एनकाउंटर

UP Police Encounter:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गाजीपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बैंक चोरी के आरोपी गैंग के दो बदमाशों को मार गिराया। इन बदमाशों का गैंग, जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, ने हाल ही में लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी की थी।
लखनऊ मुठभेड़
लखनऊ के किसान पथ पर हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार नामक बदमाश मारा गया। पुलिस के मुताबिक जब अपराधी अपनी कार में भागने की कोशिश कर रहे थे, तो पुलिस ने घेराबंदी की और बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को घायल कर दिया, जो बाद में इलाज के दौरान मरा। पुलिस ने कार से भारी मात्रा में चुराए गए आभूषण और नकदी बरामद की।
यह भी पढ़ें

 पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़: बैंक चोरी का था आरोपी 

गाजीपुर मुठभेड़
गाजीपुर में यूपी-बिहार बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश सन्नी दयाल मारा गया। पुलिस के अनुसार, गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ, जिसे बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उसके पास से एक पिस्टल, बाइक और चोरी की गई 35,500 रुपये नकदी बरामद की गई।
बैंक चोरी के आरोपी सन्नी दयाल और सोबिंद कुमार मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार
गैंग का खुलासा
सभी आरोपी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी में शामिल थे। पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं। पुलिस ने गैंग की जानकारी एक मुखबिर के माध्यम से प्राप्त की थी।
यह भी पढ़ें

 उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक क्रांति: मकर संक्रांति से पहले रोडवेज में शामिल होंगी 150 करोड़ की सौ ई-बसें

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारियां
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वे बिहार के गैंग से जुड़े हुए हैं। वहीं गाजीपुर मुठभेड़ में मारा गया सन्नी दयाल भी इसी गैंग का सदस्य था। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण, नकदी और हथियार भी बरामद किए।
इस मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे, और यह गैंग लखनऊ में कई बार चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने इस गैंग के बाकी फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
बैंक चोरी का पूरा मामला
शनिवार की रात, चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर तोड़े गए थे, जिससे करोड़ों की चोरी हुई। पुलिस ने इस मामले में सूचनाओं का आदान-प्रदान किया और मुखबिर की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि लखनऊ में हुए बैंक चोरी के मामले में वे भी शामिल थे और चोरी की रकम में उनका हिस्सा था।
यह भी पढ़ें
 

योगी सरकार ने किए 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, बलिया ,अमेठी और बहराइच समेत नौ जिलों में बदले गए कप्तान

चोरी की रकम और सामान
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चुराए गए सामान में 1889 ग्राम सोने और 1240 ग्राम चांदी के आभूषण, 3 लाख रुपये नकद और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया। इन सामानों की कीमत करोड़ों में है, और यह चोरी बैंक के लॉकर से की गई थी।
बैंक चोरी के आरोपी सन्नी दयाल और सोबिंद कुमार मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार
बैंक चोरी के आरोपी सन्नी दयाल और सोबिंद कुमार मुठभेड़ में ढेर, तीन गिरफ्तार
सुरक्षा चूक का खुलासा
पुलिस ने बताया कि बैंक में सुरक्षा की व्यवस्था बहुत कमजोर थी, जिसका फायदा चोरों ने उठाया। लखनऊ के विपिन नामक एक स्थानीय आरोपी ने इन चोरों के लिए बैंक में चोरी करने की योजना बनाई थी। उसने ही बिहार के गैंग को लखनऊ बुलाया और उन्हें रुकने, खाने-पीने की व्यवस्था भी की थी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Police Encounter Video : यूपी पुलिस के दो मोर्चों पर गैंगस्टर मुठभेड़, करोड़ों की बैंक चोरी का पर्दाफाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.