इस बार नकल और लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए
यूपी पुलिस (
UP Police) ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर लोग यह दावा कर रहे हैं कि यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया है। अब इस दावे को लेकर यूपी पुलिस ने खुद जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा है, “कृपया भ्रामक सूचना न फैलाएं। आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा सुचारु रुप से चल रही है।”
इतना ही नहीं, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार (
DGP Prashant Kumar) ने कहा, “हमारे पुख्ता इंतजाम के चलते परीक्षा सकुशल संपन्न हो रही है। पूरे प्रदेश में कहीं भी पेपर लीक या सॉल्वर गैंग के परीक्षा में शामिल होने की या अन्य कोई भी गड़बड़ी नहीं है। आज जौनपुर से पुलिस ने एक गैंग को गिरफ्तार किया है, जो लेखपाल की हो चुकी परीक्षा का प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती के नाम पर बेच रहा था। ऐसे तमाम लोगों को हमारी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है।”