लखनऊ

उत्तर प्रदेश के 30 PCS अधिकारी जल्द बनेंगे IAS, इनको मिलेगा प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

इस दौरान जांच या फिर विभागीय कार्रवाई वाले PCS अफसरों का प्रमोशन लटकेगा।

लखनऊAug 20, 2021 / 02:05 pm

नितिन श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के 30 PCS अधिकारी जल्द बनेंगे IAS, इनको मिलेगा प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ. UP PCS Promotion: उत्तर प्रदेश के 30 पीसीएस अधिकारी जल्द ही आईएएस बनने जा रहे हैं। इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग में 16 सितंबर को डीपीसी होगी। डीपीसी में साल 1998 बैच, 1999 और 2000 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा। हालांकि इस दौरान जांच या फिर विभागीय कार्रवाई वाले अफसरों का प्रमोशन लटकेगा।
23 पीसीएस अफसरों का होगा प्रमोशन

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में चयन वर्ष 2018-2019 तक 25 रिक्तियों के सापेक्ष 23 पीसीएस अफसरों को आईएएस अफसर के पद पर पदोन्नति मिल चुकी है। चयन वर्ष 2020 की रिक्तियां अधिसूचित करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेज दिया गया था। रिक्तियां अधिसूचित होने के साथ ही डीपीसी के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने डीपीसी के लिए समय दे दिया है।
इनको मिलेगा प्रमोशन

साल 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा।

साल 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय, निधि श्रीवास्तव।
साल 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, कपिल सिंह।

यह भी पढ़ें

मुसलमानों को कई कई बीबियां रखने को हाईकोर्ट में चुनौती, केंद्र और राज्य सरकार को देना है जवाब

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश के 30 PCS अधिकारी जल्द बनेंगे IAS, इनको मिलेगा प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.