मामले में आलमबाग डिपो लखनऊ के एआरएम वीएन तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दिन लखनऊ से सात यात्रियों ने ऑन लाइन सीटें बुक कराई थीं। लखनऊ दिल्ली के बीच 561 किलोमीटर के सफर पर यात्रियों को 1621 रुपए किराया देना होगा। इसके पहले इस बस का किराया 1718 रुपए था। किराये के साथ यात्रियों को डेढ़ से दो घंटे के समय की भी बचत होगी।
परिवहन निगम के बेड़े से हटेंगी स्कैनिया बसें
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज की लग्जरी बसों में शुमार वोल्वो व स्कैनिया बसें घाटे का सौदा साबित हो रही हैं। लिहाजा इन बसों का बेड़ा परिवहन निगम से हटाने पर मंथन शुरू हो गया है। आलम यह है कि हर महीने सवा करोड़ की स्कैनिया बस लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत चल रही है और हर महीने सवा करोड़ की चपत लगा रही हैं। स्कैनिया बस की बात की जाए तो 29 बसों का बेड़ा है। अप्रैल से अक्तूबर माह तक की समीक्षा में कुल घाटा चार करोड़ 15 लाख था, वहीं अकेले स्कैनिया का घाटा चार करोड़ 16 लाख रुपये रहा। वहीं कैसरबाग डिपो से संचालित दो स्कैनिया बसों की रिपोर्ट में19 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
लखनऊ को शताब्दी की सौगात
कुम्भ मेले से पहले इलाहबाद से लखनऊ आने के लिए शताब्दी ट्रेन की सौगात मिल सकती है। मामले में प्रदेश के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। कुम्ब सम्बन्धी कार्यों में कार्यों में तेजी लाने के लिए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने 20 नवंबर को बैठक बुलाई है।