ये भी पढ़ें: UP: योगी सरकार का शिक्षकों की भर्ती को लेकर बड़ा कदम, जल्द ही मिलेगा रोजगार, जानें पूरा प्लान कुल 2783 पंचायत सहायकों के रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति दरअसल, ग्रामीण इलाकों में महज छह हजार रुपये महीने के मेहनताने की वजह से युवाओं को नौकरी रास नहीं आ रही है। जिसके चलते अब तक चार हजार से अधिक पंचायत सहायकों ने नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है। जिसे देखते हुए फिर एक बार पंचायतीराज निदेशालय में नौ मई तक जिलों से संकलित हुई सूचना के आधार पर कुल 2783 पंचायत सहायकों के रिक्त पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की है। इसके साथ ही निदेशालय की तरफ से विज्ञापन भी प्रकाशित कर दिया गया है।
जिलों में रिक्त पदों की संख्या पंचायतीराज निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार सबसे अधिक 93 ग्राम पंचायत सहायकों के पद पीलीभीत में रिक्त हुए हैं। इनके अलावा आजमगढ़ में 87, बिजनौर में 84, बहराइच में 78, संत कबीरनगर में 78, अलीगढ़ में 60, अम्बेडकरनगर में 56, बुलंदशहर में 76, लखनऊ में 32 पद रिक्त हैं। वेबसाइट पर अन्य जिलों की रिक्तियों का ब्यौरा भी जिले और ग्राम पंचायतवार उपलब्ध है। वेबसाइट पर आवेदन का प्रारूप भी उपलब्ध करवाया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में होमगार्ड को मिलेगा छह महीने का एडवांस भत्ता, इस दिन से लागू होगी नई व्यवस्था ये है आवेदन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक युवा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर दिए गए लिंक से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रिक्ति पदों के जिलेवार विवरण और अप्लीकेशन फार्म को डाउनलोड करना होगा। फिर इस फार्म को भरकर अपने अभिलेख संलग्न करते हुए अपनी ग्राम पंचायत, विकास खंड कार्यालय या जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में 18 मई से 3 जून 2022 के बीच जमा कराना होगा।