बीजेपी का सपा से मुख्य मुकाबला, रालोद-आप ने कहा, हम भी हैं
. वाराणसी : बीजेपी को बढ़तप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिला पंचायत की 40 सीटें हैं। अब तक मिले रुझानों के मुताबिक, 20 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के समर्थित उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कई सीटों पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है।
अखिलेश और शिवपाल यादव के गठबंधन का कमाल, इटावा में टूटा बीजेपी की जीत का सपना
गोरखपुर : निर्दलीय आगेमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह क्षेत्र गोरखपुर में जिला पंचायत की 68 सीटें हैं, जिनमें से अब तक मिले रुझानों के आधार पर 25 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी 20 सीटों पर बढ़त बनाये है, जबकि 13 सीटों पर सपा समर्थित कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार चार सीटों पर आगे चल रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव की भतीजी संध्या यादव की हार, सपा प्रत्याशी विजयी
आजमगढ़ : सपा-बसपा में मुकाबला
आजमगढ़ में जिला पंचायत की 84 सीटें हैं। यहां मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच है। भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर है। अभी तक 15 सीटों पर मिले रुझान के मुताबिक, नौ सीटों पर सपा, 5 पर बसपा और एक सीट पर भाजपा आगे चल रही है। प्रत्याशियों के विरोध के चलते कई सीटों पर रिकाउंटिंग भी कराई गई है।