मतगणना स्थल के लिए गाइडलाइन
– मतगणना स्थल पर भीड़ जमा न हो, इसके लिए सबसे पहले छोटी ग्राम पंचायतों की मतगणना होगी।
– जिन ग्राम पंचायतों की मतगणना का कार्य पूरा होता जाएगा, उनके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
– अंत में बड़ी ग्राम पंचायतों की मतगणना कराई जाएगी।
– जैसे-जैस पंचायतों की मतगणना खत्म होती जाएगी वैसे-वैसे उनके प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल से बाहर कर दिए जाएंगे।
– मतगणना स्थल के अंदर उन्हीं ग्राम पंचायतों के प्रत्याशी व एजेंट रहेंगे, जिनकी मतगणना चल रही है।
मतगणनर स्थल पर इस तरह है व्यवस्था
– मतगणना ब्लाक स्तर पर बने स्ट्रांग रूम पर होगी।
– मतों की गिनती चक्रवार होगी।
– परिणाम वाले दिन सबसे पहले बनेगी 50-50 मतपत्रों की गड्डी
– प्रत्येक मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन का होगा पालन।
– सोशल डिस्टेंसिग का रखा जाएगा पूरा ध्यान।
– मतगणना के लिए टेबल लगाई गई।
– न्याय पंचायतवार दो-दो टेबल पर वोटों की गिनती होगी।
– आरओ टेबल अतिरिक्त रहेंगी।
– मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
– सीसीटीवी से भी वोटों की गिनती पर रहेगी नजर ।
एजेंट के लिए नियम
– किसी भी प्रत्याशी का कोई भी व्यक्ति जो एजेंट बनेगा वह पास बनवाने के साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेगा।
– हर प्रत्याशी के अपने सभी एजेंट की पहले कोरोना की जांच करानी पड़ेगी।
– मतगणना स्थल पर उसी एजेंट को प्रवेश मिलेगा जिसकी कोरोना जांच निगेटिव होगी।
– एजेंट के पास भले ही पास हो लेकिन, 24 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो इंट्री नहीं मिलेेगी।
ये भी पढ़ें – UP Panchayat Election 2021: जानिए यूपी पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारियां, नियम में क्या-क्या हुए हैं बदलाव
कर्मचारियों के लिए
– निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना होगी।
– पार्टियां किसी कर्मचारी पर पक्षपात का आरोप न लगाने पाएं।
– मतपेटी की सील चेक करवाने के बाद ही मतपेटी खोली जाएगी।
– मतगणना से पहले सभी मतपत्रों को अलग-अलग पद के अनुसार 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाएं।
– मतगणना से पहले सभी गड्डियों को पोलिंग एजेंट से चेक करवाना होगा।
प्रत्याशियों के लिए
– किसी को भी जीत का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।
– किसी कर्मचारी से गले मिलने, या फूल माला पहनाने की इजाजत नहीं होगी।
– जीत का प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी शाम तक दे देंगे।
ये भी पढ़ें – UP Panchayat Chunav Result Live Update