scriptUP Panchayat Chunav Result : इस ग्राम पंचायत का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, मतों की गिनती का यह है नियम | UP Panchayat Chunav Result : New Covid Rules for Agent and Candidate | Patrika News
लखनऊ

UP Panchayat Chunav Result : इस ग्राम पंचायत का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, मतों की गिनती का यह है नियम

UP Panchayat Chunav Result : यूपी पंचायत चुनाव का रिजल्ट के लिए मतगणना शुरू हो गई है। कोविड नियमों के अनुसार मतों की गिनती जारी है। एजेंट और प्रत्याशियों के लिए नए कोविड नियम (New Covid Rule) जारी किए गए हैं।

लखनऊMay 02, 2021 / 09:35 am

Neeraj Patel

UP Panchayat Chunav Result 2021

UP Panchayat Chunav Result : New Covid Rules for Agent and Candidate

लखनऊ. UP Panchayat Chunav Result : उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के नतीजे के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले छोटी ग्राम पंचायतों की मतणगना जारी है। अंत में बड़ी ग्राम पंचायतों की मतगणना होगी। मतगणना के दौरान कोविड गाइडलाइन (Covid Guideline) का पालन होगा। मतगणना स्थल को सेनेटाइज कराया गया। पास और बिना मास्क के मतगणना स्थल पर किसी की भी एंट्री नहीं दी जा रही है। प्रवेश से पहले सभी की थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) भी करा ली गई है। मतगणना में एआरओ, आरओ, एडीओ पंचायत और बीडीओ पंचायत चुनाव की मतगणना में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मतगणना स्थल पर न्याय पंचायतवार मतगणना की टेबल लगाई गई है।

मतगणना स्थल के लिए गाइडलाइन
– मतगणना स्थल पर भीड़ जमा न हो, इसके लिए सबसे पहले छोटी ग्राम पंचायतों की मतगणना होगी।
– जिन ग्राम पंचायतों की मतगणना का कार्य पूरा होता जाएगा, उनके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
– अंत में बड़ी ग्राम पंचायतों की मतगणना कराई जाएगी।
– जैसे-जैस पंचायतों की मतगणना खत्म होती जाएगी वैसे-वैसे उनके प्रत्याशी और एजेंट मतगणना स्थल से बाहर कर दिए जाएंगे।
– मतगणना स्थल के अंदर उन्हीं ग्राम पंचायतों के प्रत्याशी व एजेंट रहेंगे, जिनकी मतगणना चल रही है।

मतगणनर स्थल पर इस तरह है व्यवस्था
– मतगणना ब्लाक स्तर पर बने स्ट्रांग रूम पर होगी।
– मतों की गिनती चक्रवार होगी।
– परिणाम वाले दिन सबसे पहले बनेगी 50-50 मतपत्रों की गड्डी
– प्रत्येक मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन का होगा पालन।
– सोशल डिस्टेंसिग का रखा जाएगा पूरा ध्यान।
– मतगणना के लिए टेबल लगाई गई।
– न्याय पंचायतवार दो-दो टेबल पर वोटों की गिनती होगी।
– आरओ टेबल अतिरिक्त रहेंगी।
– मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
– सीसीटीवी से भी वोटों की गिनती पर रहेगी नजर ।

एजेंट के लिए नियम
– किसी भी प्रत्याशी का कोई भी व्यक्ति जो एजेंट बनेगा वह पास बनवाने के साथ ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन करेगा।
– हर प्रत्याशी के अपने सभी एजेंट की पहले कोरोना की जांच करानी पड़ेगी।
– मतगणना स्थल पर उसी एजेंट को प्रवेश मिलेगा जिसकी कोरोना जांच निगेटिव होगी।
– एजेंट के पास भले ही पास हो लेकिन, 24 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी तो इंट्री नहीं मिलेेगी।

ये भी पढ़ें – UP Panchayat Election 2021: जानिए यूपी पंचायत चुनाव मतगणना की तैयारियां, नियम में क्या-क्या हुए हैं बदलाव

कर्मचारियों के लिए
– निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना होगी।
– पार्टियां किसी कर्मचारी पर पक्षपात का आरोप न लगाने पाएं।
– मतपेटी की सील चेक करवाने के बाद ही मतपेटी खोली जाएगी।
– मतगणना से पहले सभी मतपत्रों को अलग-अलग पद के अनुसार 50-50 मतपत्रों की गड्डी बनाएं।
– मतगणना से पहले सभी गड्डियों को पोलिंग एजेंट से चेक करवाना होगा।

प्रत्याशियों के लिए
– किसी को भी जीत का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।
– किसी कर्मचारी से गले मिलने, या फूल माला पहनाने की इजाजत नहीं होगी।
– जीत का प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारी शाम तक दे देंगे।

ये भी पढ़ें – UP Panchayat Chunav Result Live Update

Hindi News / Lucknow / UP Panchayat Chunav Result : इस ग्राम पंचायत का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, मतों की गिनती का यह है नियम

ट्रेंडिंग वीडियो